27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला उत्सव में प्रतिभा दिखायेंगे छात्र

जिला स्तर पर 23, प्रमंडल स्तर पर 29 व 30 सितंबर को तथा 21 व 22 अक्तूबर को राज्य स्तर पर होगा कार्यक्रम चार विधाओं में आयोजित होगा कला उत्सव कार्यक्रम सीवान : शिक्षा विभाग ने छात्रों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ उनके कला प्रतिभा को भी निखारने का बीड़ा उठाया है. माध्यमिक व […]

जिला स्तर पर 23, प्रमंडल स्तर पर 29 व 30 सितंबर को तथा 21 व 22 अक्तूबर को राज्य स्तर पर होगा कार्यक्रम
चार विधाओं में आयोजित होगा कला उत्सव कार्यक्रम
सीवान : शिक्षा विभाग ने छात्रों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ उनके कला प्रतिभा को भी निखारने का बीड़ा उठाया है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के छात्रों को चार विधाओं में अपनी कला प्रतिभा का परिचय देना होगा. निदेशक के पत्र के आलोक में विद्यालय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तरों पर होगा. जिला स्तर पर चयनित छात्रों को प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता का सामना करना पड़ेगा. वहां से चयनित छात्र अंतिम रूप से राज्य स्तर पर होने वाली कला उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
निदेशक बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ आरएमएस को दो सितंबर को भेजे पत्र में कहा है कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को कला के क्षेत्र में भी प्रोत्साहित किया जाना है.
इसके लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कला उत्सव का आयोजन किया जाना है. प्रतियोगिता चार विधाओं यथा नाट्य कला, संगीत, नृत्य व दृश्य कला, चित्रकला तथा क्राफ्ट में होनी है. नाट्य कला की टीम में 8 से 12, संगीत में 6 से 10, नृत्य में 8 से 10 तथा दृश्य कला, चित्रकला तथा क्राफ्ट में 8 से 12 छात्र शामिल होंगे. निदेशक ने यह भी कहा है कि प्रतियोगिता के दौरान चारों विधाओं में क्षेत्र विशेष को महत्व दिया जाना है.
इधर, निदेशक के पत्र के आलोक में 23 सितंबर को जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए विद्यालय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला स्तर पर चयनित छात्र 29 व 30 सितंबर को प्रमंडल स्तर पर होने वाले कला उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे. जहां से राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए इनका चयन किया जायेगा. राज्य स्तर पर यह कला उत्सव कार्यक्रम 21 अक्तूबर को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर तथा 22 अक्तूबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित होगा. डीपीओ आरएमएस अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि निदेशक के पत्र के आलोक में सभी विद्यालयों को पत्र प्रेषित करने के साथ ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
छात्रों को मिलेगा प्रमाण पत्र: कला उत्सव में शामिल होनेवाले छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. छात्रों को यह प्रमाणपत्र हर चरण पर प्रदान किया जायेगा. डीपीओ श्री प्रसाद ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित टीम यदि प्रमंडल स्तर पर असफल हो जाती है तो उसको जिलास्तरीय प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. इसी तरह प्रमंडल स्तर पर चयनित छात्र यदि राज्य स्तर पर असफल हो जाते हैं, तो उन्हें प्रमंडल स्तरीय प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें