सीवान : छपरा-बाराबंकी रेलखंड पर चल रहे रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है. रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा होते ही रेल ने सीवान से गुजरनेवाली महत्वपूर्ण ट्रेनें वैशाली सुपर फास्ट, राप्ती सागर सुपर फास्ट तथा बरौनी ग्वालियर मेल में इलेक्ट्रिक इंजन लगा दिया है. इलेक्ट्रिक इंजन की उपलब्धता होते ही अन्य कई महत्वपूर्ण ट्रेनें इलेक्ट्रिक से चलने लगेगी.
इलेक्ट्रिक इंजन लग जाने से एक तो पेट्राेलियम की बचत होगी. दूसरा भविष्य में ट्रेनों का स्पीड बढ़ाने की संभावना होने पर इसका फायदा होगा. इसके पहले 15027/ 15028 मौर्य एक्सप्रेस को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जा रहा था. इस रूट से गुजरने वाली प्राय: सभी मालगाड़ियां इलेक्ट्रिक इंजन से चल रही थीं. कार्य पूर्ण रूप से पूरा नहीं होने के कारण यात्री ट्रेनों में बाद में इलेक्ट्रिक इंजन लगना शुरू हुआ.