तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में महावीरी मेला जुलूस के दौरान हुई हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त इसी थाना क्षेत्र के सुरवला गांव निवासी देनंदन सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने मेला परिसर से ही मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. उसे न्यायाधीश ने जेल भेज दिया.
बता दें कि नथनपुरा गांव में महावीरी जुलूस मेले के दौरान शिवदह गांव निवासी झूला संचालक लालू कुमार यादव को सोमवार की रात पलंग विक्रेता सुरवला गांव निवासी देवनंदन सिंह व इनके परिजनों ने आरोप लगाते हुए लाठी, डंडा व फैट, मुक्का से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. वहीं, मृतक के चचेरे भाई शिवदह गांव निवासी सत्यदेव यादव के लिखित आवेदन पर सुरवला गांव के देवनंदन सिंह समेत पांच लोगो को आरोपित किया गया है.