तरवारा : जीबीनगर थाने के नथनपुरा में सोमवार की रात एक युवक की चोर कह कर कुछ लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. युवक महावीरी मेले में झूला लगाने गया था. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
Advertisement
सीवान में चोर के शक में युवक की पीट कर हत्या
तरवारा : जीबीनगर थाने के नथनपुरा में सोमवार की रात एक युवक की चोर कह कर कुछ लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. युवक महावीरी मेले में झूला लगाने गया था. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. नथनपुरा में सोमवार को महावीरी अखाड़े की जुलूस […]
नथनपुरा में सोमवार को महावीरी अखाड़े की जुलूस के बाद मंगलवार को मेले का आयोजन किया गया था. मेले में झूला लगाने के लिए शिवदह निवासी लालू कुमार यादव (21) भी आया हुआ था. रात में बारिश होने पर मेला प्रांगण में एक फर्नीचर की दुकान के अंदर जाकर लालू सो गया. फर्नीचर दुकान जीबीनगर थाने के सुरवाला निवासी देवनंदन सिंह की थी. देवनंदन भी अपने दुकान में सोया था. अचानक देवनंदन चोर-चोर कह कर लालू के ऊपर टूट पड़ा. शोर सुन कर अन्य दुकानदार
सीवान में चोर के शक में युवक…
भी वहां पहुंच गये. देवनंदन समेत अन्य ने लालू की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इससे वह अचेत हो गया. इसके बाद लोगों को लालू की पहचान हुई. इस पर अन्य दुकानदार लालू को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मृतक के पिता बबन यादव के आवेदन पर पुलिस ने देवनंदन सिंह समेत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
महावीरी मेले में झूला लगाने आया था युवक
एक नामजद समेत अज्ञात लोगों पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement