23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जितेंद्र व सविता की मौत ऑनर किलिंग!

दुखद. प्रेमी व प्रेमिका की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस मृतक की मां ने कहा, मेरे बेटे व युवती की हत्या सविता के परिजनों ने की महाराजगंज : थाना क्षेत्र के धोबवलिया के एक युवक व युवती के पेड़ से लटकते मिले शवों के मामले में हत्या व आत्महत्या के […]

दुखद. प्रेमी व प्रेमिका की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस

मृतक की मां ने कहा, मेरे बेटे व युवती की हत्या सविता के परिजनों ने की
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के धोबवलिया के एक युवक व युवती के पेड़ से लटकते मिले शवों के मामले में हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. घटना के उजागर होने के बाद से ही हत्या कर शवों को पेड़ से लटका देने की चर्चा के बीच मृत युवक की मां द्वारा अपने बेटे सहित युवती की हत्या कर पेड़ से लटका देने के आरोप से मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रेमी युगल का शव महुआरी-विशुनपुर गांव की सीमा पर पेड़ से लटका हुआ सुबह लोगों ने देखा. इसके बाद से चर्चा जोर पकड़ने लगी.
सूरत में नौकरी करता था जितेंद्र : धोबवलिया निवासी मृतक जितेंद्र की मां शिव कुमारी ने कहा कि मेरा बेटा सूरत नौकरी करता था. बुधवार की रात में घर आया. उसे गांव का ईश्वर लाल बुलाने रात में ही आया. उसके नहीं मिलने पर मोबाइल नंबर मांगते हुए चला गया. इसके बाद सुबह मेरे बेटे जितेंद्र व ईश्वर लाल की बेटी सविता का शव महुआरी-विशुनपुर गांव की सीमा पर पेड़ से लटकता हुआ मिला. विधवा शिव कुमारी का जितेंद्र इकलौता पुत्र था. हालांकि शिव कुमारी को अपने बेटे के आने की यह खबर नहीं थी कि वह कब गांव में आया. वहीं, मृतका सविता के पिता ईश्वर लाल का कहना है कि बेटी सविता ने बुधवार की रात खाना बना कर सभी परिजनों को खिलाया और उसके बाद घर से गायब हो गयी. घर में नहीं रहने पर खोजबीन की गयी, पर कहीं पता नहीं चला. पुलिस के मुताबिक, मृतका सविता का मांग सिंदूर से भरी थी, जहां शव पेड़ से लटकता मिला है, वहां पर सिंदूर बिखरा था. मृतक जितेंद्र की मां शिव कुमारी ने मृतका सविता के पिता ईश्वर लाल शर्मा, चाचा हृदय लाल शर्मा, भाई राजेश शर्मा व चचेरा भाई अनिल शर्मा को आरोपित करते हुए कहा है कि दोनों युवक-युवती की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. एसडीपीओ अजीत कुमार प्रभात ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. प्रेमी युगल होने की भी सच्चाई की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच की प्रक्रिया के तहत जल्द ही घटना का खुलासा हो जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें