गोरेयाकोठी : प्रखंड के जामो बाजार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार के लिए होनेवाली विशाल जन संवाद सभा को लेकर गुरुवार को अस्पताल परिसर से गफ्फार मोड़ तक रैली निकाली गयी. इस दौरान लोगों ने लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. मालूम हो कि अस्पताल अपने अस्तित्व को खोते जा रहा है. पूर्णरूप से खंडहर में तब्दील हो गया है. इस दिशा में कार्रवाई नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने एक जन संवाद सभा को बुलाया है.
इसमें तीन सितंबर को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सीवान सांसद ओम प्रकाश यादव व स्थानीय विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह भाग लेंगे. इसी को लेकर शाम में मार्च निकाला गया. इस दौरान कामता गुप्ता, मदेवेंद्र गिरि, शंभु सिंह, रितेश गुप्ता, बिजेंद्र गिरि, सुनील शर्मा, मंजूर आलम, मैनेजर कुमार, राहुल गुप्ता, निशांत सिंह, जालंधर राम, सरोज गुप्ता, संतोष राम, शमशाद आलम, बिट्टू कुमार, उमा पांडेय, रितेश गुप्ता, इंदल साह, प्रभु राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.