नगर के विकास व जनसमस्याओं की पड़ताल पिछले एक पखवारे से प्रभात खबर स्कैन टीम द्वारा की जा रही है. इस दौरान विभिन्न वार्डों के विकास से लेकर बुनियादी समस्याओं जैसी दोनों पहलुओं की तसवीरें सामने आयी हैं. ज्यादातर मुहल्लों में बुनियादी समस्याओं से जूझते नागरिकों ने समस्याएं गिनायीं. वहीं, कुछ मुहल्लों में हुए विकास कार्य अन्य मुहल्ले के जवाबदेह प्रतिनिधियों को आर्इना दिखा रहे हैं. पेश है वार्ड 21 की पड़ताल करती यह स्कैन रिपोर्ट.
Advertisement
योजनाओं का नहीं मिलता है लोगों को लाभ
नगर के विकास व जनसमस्याओं की पड़ताल पिछले एक पखवारे से प्रभात खबर स्कैन टीम द्वारा की जा रही है. इस दौरान विभिन्न वार्डों के विकास से लेकर बुनियादी समस्याओं जैसी दोनों पहलुओं की तसवीरें सामने आयी हैं. ज्यादातर मुहल्लों में बुनियादी समस्याओं से जूझते नागरिकों ने समस्याएं गिनायीं. वहीं, कुछ मुहल्लों में हुए विकास […]
सीवान : शहर का वार्ड नंबर 21 की तकरीबन चार हजार से अधिक आबादी है. शहर के पुराने मुहल्लों में से एक इस वार्ड में ब्रह्मस्थान कागजी मुहल्ला, दालदरी, साबुन टोली, पुरानी बजाजी, दीनदयाल नगर का इलाका आता है. सघन आबादी वाले इस इलाके में बड़ी मसजिद से दालदरी मोड़ होते हुए दाहा नदी में जानेवाला मुख्य नाला क्षतिग्रस्त हो गया है. एक वर्ष पूर्व नगर पर्षद ने इसकी निविदा निकाली, लेकिन आज तक निर्माण नहीं हो सका.
मुहल्ले में पेयजल के लिए पाइप लाइन भी नहीं बिछायी गयी है. पहले लोग वाटर टैक्स जमा करते थे, अब पिछले दो वर्षों से बिना पेयजल आपूर्ति के टैक्स की बाध्यता का विरोध करने पर अब वसूली नहीं हो रही है. मुहल्ले में बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार को बदल कर कवरयुक्त तार लगाया गया है. मुहल्ले में न आंगनबाड़ी केंद्र है और न ही कोई प्राथमिक विद्यालय. नालियों को नहीं ढकने से दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
दालदरी मुहल्ले में खुला नाला.
मुहल्ले में पेयजल के लिए पाइप लाइन भी नहीं बिछायी गयी है
नालियों को नहीं ढकने से दुकानदारों को सामना करना पड़ रहा है परेशानियों से
अब नहीं हो रही पेयजल के लिए टैक्स की वसूली
अधूरे काम को किया जायेगा पूरा
आवंटित धनराशि को व्यय कर प्राथमिकता में कार्य कराये गये हैं, जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें पूरा कराया जायेगा. लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
किरण देवी, वार्ड पार्षद
क्या कहते हैं लोग
मुहल्ले की नालियों पर स्लैब नहीं लगा है. इसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ता है. रोजाना साइकिल व बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं.
सुधाकर प्रसाद
मुहल्ले में न विद्यालय है और न ही आंगनबाड़ी केंद्र है. इससे बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरे मुहल्लों में जाना पड़ता है. इससे परेशानी होती है.
भृगुनाथ प्रसाद
बड़ी मसजिद से दाहा नदी तक जानेवाला मुख्य नाला जर्जर हो चुका है. आज तक इसका जीर्णोद्धार नहीं हुआ. इसको लेकर कई बार वार्ड पार्षद से शिकायत भी की गयी. लेकिन नतीजा सिफर रहा.
रामजी प्रसाद
दालदरी मुहल्ले में वाटर सप्लाइ के लिए पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है. पहले हम लोगों को बिना जलापूर्ति के टैक्स देना पड़ता था.
शैलेंद्र कुमार
आज वार्ड 22 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम गुरुवार को वार्ड नंबर 22 में पहुंचेगी. वहां लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होगी व अगले दिन के अंक में उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा. इसको लेकर टीम वार्ड में सुबह आठ बजे पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement