सीवान : हर घर तक शुद्ध व स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग लगातार कार्रवाई में जुटा है. कारण कि यह मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल योजना के अंतर्गत यह एक बड़ी योजना है. जिले के 19 प्रखडों में मिनी जलापूर्ति योजना पर काम करना है. विभाग ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है.
मिनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत हर प्रखंड में एक स्थल का चयन कर विभाग को सौंपना है, जहां मिनी जलमीनार का निर्माण होगा. यह स्थल प्रखंड की किसी भी पंचायत का गांव हो सकता है. इसके अंतर्गत महादलित आबादीवाले मुहल्ले को प्राथमिकता दी गयी है. मिनी जलापूर्ति के लिए डेढ़ से दो कट्ठे जमीन की आवश्यकता है.
इसके लिए जमीन का स्वामित्व सरकारी होना चाहिए. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने सभी अंचलाधिकारियों को पत्र भेज कर स्थल चयन करने को कहा है. पीएचइडी विभाग ने इस योजना की शुरुआत दो वर्ष पूर्व में ही की है जो सफल भी रहा है. इसका कारण यह है कि इसके निर्माण में काफी कम लागत आ रही है. साथ ही इसके लिए बिजली की भी आवश्यकता नहीं है. इसका मोटर सौर्य ऊर्जा से संचालित होगा.