मैरवा : मंझौली चौक स्थित प्रज्ञा साइंस कोचिंग सेंटर से पढ़ कर लौट रहे दरौली थाने के कन्हौली व दोन के आधा दर्जन से अधिक छात्रों की पिटाई कुछ शरारती तत्वों द्वारा बस स्टैंड में की गयी. इसमें आधा दर्जन छात्र घायल हो गये़ घायल छात्रों ने अपने शिक्षक के साथ थाने पहुंच अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है़
पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गयी व मारपीट में शामिल लड़कों की पहचान में जुट गयी है़ घायल छात्रों में अभिषेक कुमार, विजय कुमार प्रिंस कुमार टिंकू ,प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि वे कोचिंग से निकल रहे थे कि गेट पर ही दो लड़के साइकिल से टकरा कर स्वयं गिर गये़ उन्हें साॅरी बोल कर आगे बढ़ गये़