मामला दीनदयालपुर पीएनबी से 10.40 लाख लूट का
Advertisement
पुलिस नहीं बरामद कर सकी फूटी कौड़ी भी
मामला दीनदयालपुर पीएनबी से 10.40 लाख लूट का निर्भय की हत्या पर डाला जा रहा परदा! सीवान : जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां में दुकान पर सो रहे निर्भय सिंह की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की गयी जांच उलझती जा रही है. घटना के दिन मौके […]
निर्भय की हत्या पर डाला जा रहा परदा!
सीवान : जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां में दुकान पर सो रहे निर्भय सिंह की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की गयी जांच उलझती जा रही है. घटना के दिन मौके पर कोई साक्ष्य नहीं मिलने से किसी जानवर द्वारा घायल कर देने की उठी चर्चा ने एक ही दिन बाद नया मोड़ ले लिया, जब नदी के किनारे से रक्तरंजित कपड़ा व अन्य सामान मिला. इसके बाद भी पुलिस अब तक घटना के पीछे छिपे राज का खुलासा करने में अभी तक नाकाम है. इसके चलते अब घटना पर परदा डालने का पुलिस पर आरोप लगने लगा है.
जीरादेई थाने के नंदपाली निवासी रामबहादुर सिंह के पुत्र निर्भय सिंह लंबे समय से ठेपहां स्थित मनोज प्रसाद की गिट्टी-बालू व हार्डवेयर की दुकान पर काम करता था. उसकी 10 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना के दिन यह बात सामने आयी कि रात में सोते समय किसी जानवर ने निर्भय को जख्मी कर दिया होगा. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. इसके बाद से जांच में जुटी पुलिस ने प्रथमदृष्टया हादसा बता कर हत्या से इनकार कर दिया. इसके बाद दूसरे दिन परिजनों का कहना है
कि एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने ठेपहा स्थित दुकान से कुछ दूरी पर मौजूद गड्ढे से निर्भय का खून से सना कपड़ा व तीन मोबाइल बरामद किया था. हालांकि, थानाध्यक्ष ने इसे खारिज कर दिया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से मार कर हत्या करने की बात सामने आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक, छोटी आंत व बड़ी में गहरा घाव का निशान है. इससे पुलिस की मुश्किल बढ़ गयी है. कल तक हादसा बता कर मामले को रफा-दफा करने में जुटी पुलिस को चाकू से मार कर हत्या करने की आशंका के तथ्य जुटाने होंगे. मृतक के परिजन कहते हैं कि निर्भय पिछले कई माह से दुकानदार से अपनी तनख्वाह नहीं ले रहा था.
उसने घर बनवाने के लिए पूर्व की पगार एक साथ लेने की बात दुकानदार से कही थी. हालांकि परिजन अब तक घटना के पीछे छिपे कारणों को लेकर कोई आशंका नहीं जता रहे हैं. इससे पुलिस भी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हवा में तीर चला रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. तथ्यों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना की छानबीन की जा रही है.
परिजनों ने कहा, साक्ष्य मिटाने की शुरू से हो रही कोशिश
घटना के एक दिन बाद एएसपी ने जांच में पाया था अहम सुराग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement