23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में बेहोश युवक

शुक्रवार की रात में सीवान जंकशन पर उतरा था ट्रेन से कंपनी बंद होने के बाद सऊदी से कमा कर अपने घर गोपालगंज लौट रहा था युवक चाकूबाजी में घायल की फरीदाबाद में मौत बसंतपुर : थाना क्षेत्र के बरवां कला गांव में बीते 22 अगस्त को जमीन की नापी को लेकर दो पक्षों में […]

शुक्रवार की रात में सीवान जंकशन पर उतरा था ट्रेन से

कंपनी बंद होने के बाद सऊदी से कमा कर अपने घर गोपालगंज लौट रहा था युवक

चाकूबाजी में घायल की फरीदाबाद में मौत

बसंतपुर : थाना क्षेत्र के बरवां कला गांव में बीते 22 अगस्त को जमीन की नापी को लेकर दो पक्षों में मारपीट व चाकूबाजी में घायल कृष्णा राय की फरीदाबाद में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मालूम हो कि कृष्णा राय व उनके भाई वकील राय को गांव ही के लोगों ने चाकू मार घायल कर दिया था. दोनों को बसंतपुर पीएचसी से सीवान रेफर किया गया था, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया और परिजन इलाज के लिए दिल्ली ले गये. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मामले में पुत्र मुकश कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर गांव के ही शशिभूषण तिवारी, ददन तिवारी समेत छह लोगों को नामजद किया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष के गुड्डू पांडेय द्वारा सदर अस्पताल में दिये गये बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें गांव के ही वकील राय, पंकज राय, चंदन राय, मुकेश राय समेत सात लोगों को नामजद किया गया है.

सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी पेंशन राशि वंचित

बड़हरिया ्र एक तरफ प्रदेश सरकार समाज के वृद्धों, विधवाओं, नि:शक्तों आदि को पेंशन दे कर उनके जीवन में खुशहाली लानी चाहती है.

वहीं प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रखंड के माधोपुर पंचायत के करीब 800 पेंशनधारी आज सालभर से वंचित है. मजे की बात यह है कि आक्रोशित पेंशनधारियों ने करीब तीन सप्ताह पूर्व सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो कर प्रशासन व सरकार विरोधी नारे लगाये थे व जमकर प्रदर्शन किया था.

दरअसल, इन पेंशनधारियों का गुस्सा उस वक्त बेकाबू होने लगा जब अगल-बगल के तमाम पंचायतों के पेंशनधारियों के बीच पेंशन की राशि वितरित होने की खबर इनके कानो में पड़ी. प्रदर्शन के दौरान ही आक्रोशित पेंशनधारियों ने निर्णय लिया था कि साल भर से पेंशन से वंचित होने की बात डीएम के जनता दरबार में उठायेंगे. अलबत्ता वे अब समाहरणालय का चक्कर भी लगाने लगे हैं . शुक्रवार

को वंचित पेंशनधारी समाहरणालय पहुंचे थे तो अगले शुक्रवार को

आने की बात कह कर वापस कर दिया गया था.

26 अगस्त को सालभर से वंचित पेंशनधारी शिकायत कोषांग पहुंचे तो उनके बैंक खाते में राशि डाल देने की बात कही गयी. लेकिन नहीं बताया गया कि वे अपना खात नंबर किनके पास जमा करेंगे और कबसे करेंगे. इससे वंचित पेंशनधारियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. पेंशनधारी तारा अंसारी व हिमाचल मांझी का कहना है कि वे कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुके है. लेकिन सवाल अभी भी अनुतरित है. इधर बताया जाता है कि माधोपुर के पूर्व पंचायत सचिव सुदिष्ट प्रसाद के कमरे से पेंशन का 20 लाख रूपये की चोरी होने से हीं लाभुकों के बीच पेंशन हीं बंट पाया है. इस मामले में पंचायत सचिव श्री प्रसाद भी शक के दायरे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें