सिसवन : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची को जन्म देने के बाद अविवाहित 16 वर्षीय युवती फरार हो गई. युवती के फरार होने की जानकारी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को सुबह हुई जब वे प्रसूता की जांच के लिये उसके कमरें में गये. इधर स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन ने बच्ची को जांच के बाद बाल समिति सीवान को सौंप दिया. शुक्रवार की देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 16 वर्षीय अविवाहित युवती प्रसव कराने आयी. पहले तो स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को कुछ समक्ष में नहीं आया. कारण कि युवती के साथ कोई परिजन नहीं था.
बाद में युवती के आग्रह करने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर लिया गया. युवती की ओर से दर्ज कराये गये पता में छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटिआर गांव का उल्लेख है. इधर भर्ती होने के बाद रात्रि करीब 8.30 युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ए एस खान को दी. जहां बाद में डा.श्री खान ने बच्ची को औपचारिकता पूरी करने के बाद बाल कल्याण समिति सीवान को सौंप दिया. इस मौके पर थाना प्रभारी आशीष मिश्र, डा. नागेंद्र शर्मा, डा. मनीष कुमार, डा. ज्योति कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे.