महावीरी मेला शांतिपूर्वक कराने में जुटा प्रशासन, जुलूस की हर गतिविधि की होगी वीडियोग्राफी
Advertisement
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल
महावीरी मेला शांतिपूर्वक कराने में जुटा प्रशासन, जुलूस की हर गतिविधि की होगी वीडियोग्राफी दंडाधिकारी, पुलिस बल के साथ ही रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर सीवान : सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद छपरा में हुए हंगामे व श्री रामनवमी उत्सव में सीवान शहर में हुई हिंसक झड़प की घटना को देखते हुए प्रशासन […]
दंडाधिकारी, पुलिस बल के साथ ही रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर
सीवान : सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद छपरा में हुए हंगामे व श्री रामनवमी उत्सव में सीवान शहर में हुई हिंसक झड़प की घटना को देखते हुए प्रशासन खास सतर्कता बरत रहा है. इन दोनों घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने महावीरी झंडा मेले को लेकर विशेष प्रबंध किये हैं. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके और शांति और सौहार्द से जुलूस संपन्न हो सके.
शहर में जुलूस का शांतिपूर्ण निष्पादन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रही है. वैसे ये इस वर्ष अप्रैल में श्रीराम जन्मोत्सव जुलूस में हुए हंगामे की वारदात भी ताजी है. इस जुलूस में दो पक्ष भिड़ गये थे. इसमें दोनों पक्षों में जम कर रोड़ेबाजी व लाठीबाजी हो गयी थी, जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गये थे और एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी घायल हो गये थे.
पूरे जिले में एक दिन तक बंदी की स्थिति रही थी. प्रशासन इस बात का ख्याल रखते हुए कोई भी नुस्ख रखने को तैयार नहीं है. शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती रहेगी. साथ ही करीब एक दर्जन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. एक दर्जन से अधिक वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे जो जुलूस के एक एक गतिविधि पर नजर रखेंगे. एसडीएम भूपेंद्र प्रसाद यादव ने बताया है कि लाइसेंसधारी वालेंटियर को भी शांतिपूर्ण जुलूस निष्पादन के लिए जिम्मेवार बनाया गया है. शहर में जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. चप्पे-चप्पे पर निगरानी की व्यवस्था रहेगी और काफी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल, सैफ, आरएएफ व स्टेट आरएएफ संग ब्रजवाहन की तैनाती की जायेगी. एसडीएम ने बताया कि शहर में 25 की रात व 27 के दिन में मुख्य जुलूस निकलना प्रस्तावित है. जुलूस में डीजे, डांस आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध तो रहेगा ही, घातक हथियार की अनुमति नहीं होगी. वहीं जुलूस में करतब में प्रयुक्त लाठी, भाला के अतिरिक्त अन्य कोई भी लाठी, भाला आदि जुलूस में प्रयुक्त वाहन पर नहीं रखा जा सकेगा. एडीएम भूपेंद्र कुमार व एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता शहर में जुलूस के शांतिपूर्वक निष्पादन के लिए जिम्मेवार होंगे. शहरी जुलूस में बड़ी मसजिद के पास बनी लक्ष्मण रेखा के पास डीएम, एसपी सहित पूरा अमला उपस्थित रहेगा.
डीएम-एसपी करेंगे आज बैठक
जिले भर में करीब एक माह तक अलग-अलग चलने वाले महावीरी अखाड़ा मेले के शांतिपूर्ण निष्पादन के लिए पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा है. थाना व अनुमंडल स्तर पर पुलिस प्रशासन व शांति समिति की बैठक हो चुकी है. सोमवार को डीएम
महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह बैठक करेंगे. इसमें जिले के तमाम पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में डीएम-एसपी क्षेत्रवार स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.
जुलूस में घातक हथियार पर रहेगी रोक
महावीरी जुलूस के शांतिपूर्ण निष्पादन के लिए कड़े प्रबंध किये गये हैं. जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी. वीडियोग्राफी के साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी होगी. जुलूस में घातक हथियार पर रोक रहेगी. रामनवमी की घटना व छपरा में हुए बवाल के बाद खासी सतर्कता बरती जा रही है. सोमवार की संयुक्त बैठक में और दिशा निर्देश जारी होंगे. हर हाल में जुलूस शांतिपूर्ण होगा.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान
जनता का शराबबंदी के नाम पर हो रहा शोषण
भाजपा जनता के बीच जायेगी और सरकार की नाकामियों को करेगी उजागर
श्री सांईं मंदिर स्थापना की दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन हुआ भंडारा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement