27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में इंटरनेट सेवा बहाल छठे दिन शुरू हुई सेवा

शुक्रवार की रात से लगी थी रोक सावधानीपूर्वक साइट के प्रयोग की एसपी ने की अपील सीवान : बुधवार की शाम 6 बजे से जिले में इंटरनेट सेवा शुरू हो गयी. सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद छपरा में हुए हंगामे के कारण शुक्रवार की रात से इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया […]

शुक्रवार की रात से लगी थी रोक

सावधानीपूर्वक साइट के प्रयोग की एसपी ने की अपील
सीवान : बुधवार की शाम 6 बजे से जिले में इंटरनेट सेवा शुरू हो गयी. सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद छपरा में हुए हंगामे के कारण शुक्रवार की रात से इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. पहले यह प्रतिबंध सोमवार को शाम छह बजे तक था.
इसे बुधवार की शाम छह बजे तक बढ़ा दिया गया था. बुधवार की शाम बीएसएनएल सहित निजी कंपनियों की इंटरनेट सेवा बहाल होने से लोगों में खुशी देखी गयी. साथ ही बैंक, व्यवसायी आदि संबंधित काम निबटाते दिखे. वहीं, साइबर कैफे में भी भीड़ दिखी. सबसे अधिक खुशी तो नये वर्ग के युवाओं, फेसबुकिया व व्हाट्सएप प्रेमियों में देखी गयी, जो प्रतिबंध के कारण परेशान थे. एसपी सौरभ कुमार साह ने पुन: चेताते हुए कहा है कि सोशल साइट पर पोस्ट करने में सावधानी बरते, नहीं तो किसी आपत्तिजनक सामग्री को पोस्ट करने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हवालात भेजा जायेगा.
एसपी ने पुन: एक बार सभी थानाध्यक्षों को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप पर किसी आपत्तिजनक पोस्ट की स्थिति में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि संबंधित व्यक्ति का पोस्ट डिलीट करते हुए एकाउंट बंद करते हुए तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाये.
एसपी श्री साह ने आम जनता से भी सावधानीपूर्वक नेट व अपने साइट का प्रयोग करने व किसी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया है. एसपी ने जनता से शांति व्यवस्था बनाये रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें