28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में अपने लक्ष्य को करें पूरा

सख्ती. टीकाकरण अभियान पूरी तरह सफल बनाने का दिया गया निर्देश स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक सीवान : बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष भवन में स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में बाढ़ को देखते हुए महामारी फैलने की आशंका को लेकर सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के लिए आवश्यक […]

सख्ती. टीकाकरण अभियान पूरी तरह सफल बनाने का दिया गया निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक
सीवान : बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष भवन में स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में बाढ़ को देखते हुए महामारी फैलने की आशंका को लेकर सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में 16 अगस्त से होनेवाले कालाजार ग्रस्त क्षेत्रों में डीडीटी छिड़काव शतप्रतिशत करने का निर्देश जिला मलेरिया पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का भी निर्देश डीआइओ को दिया गया.
जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान कहा कि जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को तुरंत राशि उपलब्ध करायी जाये, ताकि जच्चा को राशि के लिए भटकना नहीं पड़े. साथ ही बैठक में निर्देश दिया गया कि हर पीएचसी क्षेत्र में एपीएचसी व सब सेंटर को चिह्नित किया जाये, जहां 24 घंटे प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो सके. बैठक में इसके अलावा कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर भी कई निर्देश दिये और कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कई जगहों से शिकायत भी मिली है. मौके पर डीडीसी राजकुमार, सीएस डॉ शिवचंद्र झा, आइसीडीएस डीपीओ राजकुमार, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीआइओ डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम, रणधीर कुमार, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, बसंतपुर प्रभारी डॉ. सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें