नगर पर्षद के सभागार में हुई बैठक
Advertisement
प्राथमिकता पर होगा मुहल्लों का विकास
नगर पर्षद के सभागार में हुई बैठक सीवान : बुधवार को नगर पर्षद के सभागार भवन में बैठक का आयोजन नगर पर्षद के अध्यक्ष बबलू चौहान की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल नगर विकास एवं आवास विभाग से संबंधित तीन निश्चयों पर चर्चा की गयी. साथ हीं अनुकंपा पर […]
सीवान : बुधवार को नगर पर्षद के सभागार भवन में बैठक का आयोजन नगर पर्षद के अध्यक्ष बबलू चौहान की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल नगर विकास एवं आवास विभाग से संबंधित तीन निश्चयों पर चर्चा की गयी. साथ हीं अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत सभी मुहल्लों में सड़क, नाली का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर सभी वार्ड पार्षदों से बैठक में विचार-विमर्श किया गया और विकास की रूप-रेखा तय की गयी.
सभी वार्ड पार्षदों ने विकास को लेकर अपनी-अपनी राय रखी. अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि सभी वार्डों का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा, ताकि मुहल्लों के नाले व सड़कों का निर्माण कराया जा सके. मौके पर वार्ड पार्षद रवींद्र यादव, बीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार यादव, आशिया खातून, सलीम सिद्दीकी, देवेंद्र प्रसाद, रोमा खातून, रंजन श्रीवास्तव, शीला वर्मा, किरण गुप्ता, अभिनव श्रीवास्तव, अनुराधा गुप्ता, किरण देवी, हीरा लाल प्रसाद, इंतखाब अहमद, अविनाश कुमार सिंह, कांति देवी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement