भाजपा नेता के चार समर्थक भी धराये
सीवान : यूपी सीमा से शराब की तस्करी अभी भी बंद नहीं हो रही है. हर दिन यूपी से आने वाले लोगों की जांच हो रही है. इसके बाद भी लोग शराब तस्करी कर यूपी से बिहार ला रहे हैं.
इस दौरान उनकी गिरफ्तारी भी हो रही है. शुक्रवार की रात यूपी सीमा पर हुई कार्रवाई के बाद नगर के भाजपा नेता सुभाष चौहान के नेतृत्व में लोगों ने नवलपुर मुहल्ले में प्रदर्शन कर उत्पाद विभाग पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. शुक्रवार की रात यूपी सीमा पर हुई जांच में 18 लोग पकड़े गये. जिन्हें उत्पाद विभाग ने सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. इनमें सुनील कुमार साह, नंदू चौहान, शिवनाथ चौहान, नूर आलम, उमाशंकर वर्मा, धनेश तुरहा, राजपुती राम, उत्तम पासवान, अवधेश राम, नंदलाल मल्ल, रामाशंकर सिंह, देवशंकर प्रजापति, मनीष बैठा, अनिल कुमार सिंह, संजय जायसवाल आदि शामिल है. इनमें कई लोग यूपी के भी हैं. जांच उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के नेतृत्व मेश्की गयी.
इस दौरान उत्पाद इंस्पेक्टर कृष्णा सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज राय, गोपीकृष्ण, संतोष पाठक, शामिल रहे. वहीं नवलपुर में प्रदर्शन कर रहे श्री चौहान ने कहा कि यूपी के देवरिया जिले के सलेमपुर में एक छट्टीहार समारोह में शामिल होने गये थे. इसी दौरान रात में आने के दौरान उत्पाद विभाग जांच करने लगा और हमारे साथ आ रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया. छोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की गयी. नहीं देने पर उन्हें जेल भेज दिया गया. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने कहा कि आरोप गलत है.