सीवान : मुफस्सिल थाने के बांसोपाली कोठी के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने बाइक से घर जा रहे वेस्टर्न यूनियन के एक एजेंट से डेढ़ लाख नकद, एक लैपटॉप व बाइक छीन ली. एक बाइक से आये तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में […]
सीवान : मुफस्सिल थाने के बांसोपाली कोठी के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने बाइक से घर जा रहे वेस्टर्न यूनियन के एक एजेंट से डेढ़ लाख नकद, एक लैपटॉप व बाइक छीन ली. एक बाइक से आये तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुफस्सिल थाने के मीरापुर निवासी छोटे बाबू के शहर के सदर अस्पताल रोड पर वेस्टर्न यूनियन की एजेंसी है.
अन्य दिनों की तरह घटना की रात छोटे बाबू दुकान बंद कर अपनी बाइक से घर जा रहा था. इस बीच रास्ते में घात लगा कर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने बांसोपाली कोठी के समीप छोटे बाबू को घेर लिया. यहां धक्का देकर अपराधियों ने छोटे बाबू की
सीवान में डेढ़ लाख नकद…
बाइक छीन ली तथा बैग में रखे डेढ़ लाख नकद व लैपटॉप लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पीड़ित ने मुफस्सिल पुलिस को मोबाइल पर दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान घटनास्थल से कुछ दूर आगे छक्का हाता गांव के समीप बैग
में रखे तीन हजार रुपये व चेकबुक लावारिस हालत में पुलिस बरामद की. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहा कि घटना के मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिये जाने की उम्मीद है.
वेस्टर्न यूनियन के एक एजेंट से लूटपाट
पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ