22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाली की खरीद पर खर्च होंगे 1.38 करोड़ रुपये

सीवान : विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन करने के लिए अब घर से थाली ले जाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार ने छात्रों को इससे राहत देते हुए थाली खरीदने का फैसला किया है. जिले में दो लाख 20 हजार थालियों की खरीद की स्वीकृति सरकार ने शिक्षा विभाग को दी है. इस पर […]

सीवान : विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन करने के लिए अब घर से थाली ले जाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार ने छात्रों को इससे राहत देते हुए थाली खरीदने का फैसला किया है. जिले में दो लाख 20 हजार थालियों की खरीद की स्वीकृति सरकार ने शिक्षा विभाग को दी है. इस पर एक करोड़ 38 लाख रुपये खर्च होंगे. विद्यालयों में थाली की कमी की शिकायत लगातार मिल रही थी.
पूर्व में जो थालियां विद्यालय को उपलब्ध करायी गयी थीं, वह काफी कम थीं. इसको लेकर अक्सर विद्यालय प्रशासन को फजीहत का सामना करना पड़ता था. थाली की कमी के कारण दोपहर को मध्याह्न भोजन के वक्त छात्रों का आपस में भिड़ना आम बात थी. छात्रों की ये आपसी लड़ाई सीमित थाली के बीच पहले मध्याह्न भोजन करने को लेकर होती थी.
वहीं, दूसरी ओर कई विद्यालयों में थाली नहीं होने से छात्रों को या तो घर से थाली लेकर जाना पड़ता था या फिर विद्यालय द्वारा बाजार से पत्तल खरीद कर खाना खिलाना पड़ता था. विद्यालयों में थाली नहीं होने की आवाज भी बराबर उठती रहती थी. इसको ध्यान में रख कर सरकार ने विद्यालयों में थाली बढ़ाने का फैसला किया है. जिला मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी संघमित्रा वर्मा ने बताया कि चार लाख 74 हजार बच्चों का प्रतिदिन मध्याह्न भोजन विद्यालयों में बनता है. पूर्व से विद्यालयों के पास 2.5 लाख थालियां मौजूद हैं.
शेष 2.20 लाख थालियों की खरीद के लिए जिले को स्वीकृति मिल गयी है. इस पर एक करोड़ 38 लाख की लागत आयेगी. श्रीमती वर्मा ने बताया कि थाली खरीद के लिए विद्यालयों के खाते में राशि भेजी जा रही है. प्रधानाध्यापक व विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा थाली की खरीद की जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें