22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंताजनक. वाल्मीकिनगर बराज का फाटक टूटा, बढ़ा खतरा

अधिकारियों ने लिया जायजा गुठनी/सीवान : वाल्मीकि नगर बराज का फाटक टूटने का असर जिले मे भी दिखने लगा है. नेपाल में बारिश के कारण नदियों में पानी बढ़ गया और बराज का फाटक टूट गया. इससे सीवान में भी खतरा मंडराने लगा है. जिले से गुजरनेवाली सरयू व गंडकी नदियों में जल स्तर अचानक […]

अधिकारियों ने लिया जायजा

गुठनी/सीवान : वाल्मीकि नगर बराज का फाटक टूटने का असर जिले मे भी दिखने लगा है. नेपाल में बारिश के कारण नदियों में पानी बढ़ गया और बराज का फाटक टूट गया. इससे सीवान में भी खतरा मंडराने लगा है. जिले से गुजरनेवाली सरयू व गंडकी नदियों में जल स्तर अचानक बढ़ गया है.
जल स्तर बढ़ने से नदी किनारे स्थित लगी फसल डूब गयी है. अगर इसी तरह पानी बढ़ता गया, तो कई गांव इसकी चपेट में आ जायेगा. जल स्तर बढ़ने की सूचना पाकर स्थानीय अधिकारियों ने इसका जायजा नदी तट पर पहुंच कर लिया. सरयू नदी अब धीरे-धीरे उफान लेने लगी है. गुठनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगरा तटबंध पर सोहगरा से मैरिटार तक लगभग 18 किलोमीटर में फैली छोटी गंडकी तथा सरयू नदियों के जल स्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी से क्षेत्र के लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गयी है.
कई गांवों में फसल डूबी : सरयू में पूरा उफान है, तो छोटी गंडकी भी काफी उपलायी है.
इससे इन नदियों के किनारेवाले गांवों की फसल तो डूब चुकी है, वहीं तेजी से बढ़ रहे जल स्तर से नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच गयी हैं. इसने तटीय लोगों के सिरदर्द को बढ़ा दिया है. गुठनी के ग्यासपुर और तीरबलुआ गांवों के बीच सरयू और गंडकी का संगम होता है. इसलिए सबसे ज्यादा खतरा इसी क्षेत्र में बना रहता है. विभाग इस क्षेत्र में पूरी तरह निष्क्रिय रहता है और जब बाढ़ खतरे के निशान तक आता है, तो आला अधिकारी तक पहुंचते हैं.
सोहगरा से मैरिटार तक लगभग 18 किलोमीटर सात नंबर गोगरा तटबंध पर जलमापक यंत्र नहीं लगा है. ग्रामीणों ने अपने हिसाब से पेड़ और बांध किनारे मार्किंग लगा दी है. एसडीओ अतुलेश कुमार से पूछने पर बताया मापक यंत्र दरौली में लगा है. वहीं से रिपोर्ट ली जाती है कि बाढ़ की स्थिति क्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें