Advertisement
प्रतिनियोजन के खेल में पिस रहे छात्र
उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेश की हो रही अवहेलना मामला राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज, ठेपहां का इंटर के विज्ञान संकाय के छात्रों की पढ़ाई ठप सीवान : वरीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर नियुक्त होने से छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक […]
उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेश की हो रही अवहेलना
मामला राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज, ठेपहां का
इंटर के विज्ञान संकाय के छात्रों की पढ़ाई ठप
सीवान : वरीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर नियुक्त होने से छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक ऐसा ही मामला जीरादेई प्रखंड स्थित राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज, ठेपहां में सामने आया है. जिला पर्षद में प्रतिनियोजन पर प्रतिनियुक्त शिक्षक का स्थापन विद्यालय में प्लस टू के पद पर हुआ है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस शिक्षक को प्रतिनियोजित किया गया है, वे विज्ञान संकाय के इकलौते शिक्षक हैं. इससे इंटर के छात्रों की पढ़ाई ठप पड़ी हुई है.
बताते चलें कि विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड करने के बाद विभाग द्वारा विज्ञान संकाय में 120 सीटों पर नामांकन की अनुमति प्राप्त है. इधर, विभाग द्वारा विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र विषय के लिए वर्ष, 2014 के अक्तूबर में रामेश्वर दुबे का पदस्थापन किया गया.
पदस्थापन के पांच माह बाद ही फरवरी, 2015 में श्री दुबे को डीडीसी कार्यालय द्वारा जिला पर्षद में नियोजन कार्य की देखरेख के लिए प्रतिनियोजन पर बुला लिया गया. श्री दुबे के प्रतिनियोजन पर जाने के साथ ही विद्यालय में विज्ञान विषय की पढ़ाई स्थगित हो गयी. कारण कि इस संकाय के लिए श्री दूबे इकलौते शिक्षक थे. अब छात्रों को निर्भरता कोचिंग पर हो गयी है.
इधर, प्रतिनियोजन के बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा पूर्व में ही शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाने से मना कर दिया गया है. अभी कुछ दिन पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी भी जिला पदाधिकारी को आश्वस्त कर चुके हैं कि जिले का एक भी शिक्षक प्रतिनियोजन पर नहीं है. इधर, जिला पर्षद में प्रतिनियोजन पर कार्यरत शिक्षक श्री दुबे का कहना है कि विद्यालय में स्थापन के लिए तीन बार डीडीसी कार्यालय को पत्र दिया जा चुका है. बावजूद इसके डीडीसी कार्यालय द्वारा मुक्त नहीं किया जा रहा है. श्री दुबे का कहना है कि डीइओ कार्यालय द्वारा चार माह से वेतन रोक दिया गया है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर रहने की जानकारी मुझे नहीं है. प्रतिनियोजन पर आये शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में भेज दिया गया है. बावजूद इसके तहकीकात कर ऐसे शिक्षकों को जल्द ही रिलीज कर दिया जायेगा.
राजकुमार, डीडीसी सह सचिव जिला पर्षद नियोजन इकाई, सीवान
शिक्षकों को प्रतिनियोजन पर नहीं रखना है. मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी हुई है. मामले में जल्द ही जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा.
विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, डीइओ,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement