सीवान : एसआइटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर रात हुसैनगंज थाने के हरिहांस गांव से कुख्यात रईस मियां के सहयोगी इश मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात इश जेल में बंद रईस खान का प्रमुख सहयोगी रहा है. दोनों ने साथ मिल कर कई घटनाओं को अंजाम दिया है. 28 मई […]
सीवान : एसआइटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर रात हुसैनगंज थाने के हरिहांस गांव से कुख्यात रईस मियां के सहयोगी इश मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात इश जेल में बंद रईस खान का प्रमुख सहयोगी रहा है. दोनों ने साथ मिल कर कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
28 मई को ग्यासपुर से रईस मियां समेत दो शातिरों की गिरफ्तारी के वक्त इश मोहम्मद फरार हो गया था. सिसवन के ग्यासपुर निवासी इश मोहम्मद की तलाश में पुलिस जुटी थी. इसी बीच एसपी सौरभ कुमार साह को गुप्त सूचना मिली कि वह हरिहांस गांव में छुपा है. एसपी ने विशेष टीम का गठन करते हुए एसआइटी, हुसैनगंज व सिसवन थाने की पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया. पुलिस
कुख्यात रईस का सहयोगी इश…
टीम ने हरिहांस से इश मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 28 मई को कुख्यात रईस को उसके गांव ग्यासपुर में ही मुख्य शूटर सारण जिले के आफताब व सहयोगी इरशाद के साथ गिरफ्तार किया गया था. उन लोगों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था. इनमें एक रेगुलर कारवाइन, पिस्टल, गोली, हैंड ग्रेनेड आदि शामिल हैं. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि पूछताछ के बाद इश मोहम्मद को जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. इससे फरार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी में सुविधा होगी. साथ ही कई अन्य कांडों का भी खुलासा हो सकेगा.
हुसैनगंज के हरिहांस से गिरफ्तार हुआ इश
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में मिली सफलता