सभी विभागों की विधिवत रूप से जांच कर पूछताछ की
Advertisement
स्वास्थ्य सचिव ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
सभी विभागों की विधिवत रूप से जांच कर पूछताछ की मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को भी देखा स्वास्थ्य सचिव ने कहा, अौर अस्पतालों से है बेहतर सुविधा सीवान : बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह जिला प्रभारी सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार की शाम करीब चार बजे सदर अस्पताल का निरीक्षण कर […]
मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को भी देखा
स्वास्थ्य सचिव ने कहा, अौर अस्पतालों से है बेहतर सुविधा
सीवान : बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह जिला प्रभारी सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार की शाम करीब चार बजे सदर अस्पताल का निरीक्षण कर एक-एक चीज का मुआयना किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आपात कक्ष, पुरुष वार्ड, ओटी, दवा वितरण केंद्र, एक्सरे रूम, फैमिली प्लानिंग का ओटी रूम, एनआरसी, ब्लड बैंक, शिशु वार्ड, आइसीयू, एसएनसीयू, महिला वार्ड, ओपीडी, नशामुक्ति केंद्र तथा जिला स्वास्थ्य समिति के नये भवन को देखा. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने एक-एक छोटी-छोटी बातों की जांच की तथा संबंधित पदाधिकारियों से पूछताछ की.
मरीजों को मिलनेवाली सभी प्रकार सुविधाओं की उन्होंने विधिवत रूप से जांच की. बर्न वार्ड में एक और एसी लगा कर रूम को एयर प्रूफ करने का निर्देश दिया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा एवं जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने अस्पताल की समस्याओं से भी स्वास्थ्य सचिव को अवगत कराया. जांच के बाद उन्होंने कहा कि और अस्पतालों से बेहतर व्यवस्था है सदर अस्पताल, सीवान में.
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इसके पूर्व स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर गठित कई जांच टीम बसंतपुर, महाराजगंज, गुठनी, मैरवा, नरेंद्रपुर व जीरादेई आदि स्वास्थ्य केंद्रों की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी. ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंदों में कई छोटी-मोटी कमी पायी गयी. निरीक्षण के दौरान डॉ नवल किशोर प्रसाद, डॉ सुरेश शर्मा, डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ जसमुद्दीन, डॉ एमके आलम, डॉ एमआर रंजन, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement