आठ घंटे परिचालन रहा बाधित
सड़क हादसे में फिरोज की मौत के दूसरे दिन शव रख कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश में दुकानदारों व प्रदर्शनकारियों में हुई झड़प
शासन द्वारा जारी चार लाख रुपये का चेक विधायक हरिशंकर ने परिजनों को सौंपा
आक्रोशित भीड़ ने थानाध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी
हसनपुरा/हुसैनगंज : सड़क दुर्घटना में थाना के जमालहाता गांव निवासी गुलाम रसूल उर्फ फेंकू के 16 वर्षीय पुत्र फिरोज की मौत के दूसरे दिन यहां ग्रामीणों ने सीवान-सिसवन स्टेट हाईवे को गोपालपुर रौजा में जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मृत छात्र के शव को सड़क पर रख प्रदर्शन करने के चलते तकरीबन 8 घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान उग्र भीड़ की कई बार पुलिस से नोक-झोंक भी हुई.
प्रदर्शनकारियों के समर्थन में भाकपा माले के नेता अमरनाथ यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ घंटों सड़क पर जमे रहे. जाम के दौरान वाहनों को ले जाने का प्रयास करने वाले बस चालकों समेत अन्य गाड़ियों के चक्कों की हवा निकाल दी. उग्र भीड़ ने गोपालपुर बाजार पहुंच कर जबरन दुकान और स्टेट बैंक की एटीएम को बंद कराया. इस दौरान दुकान बंद करने से एतराज जताने वाले दुकानदारों से नोक-झोंक भी हुई.
घटनास्थल पर मौजूद हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय को घेर कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे. दोपहर बाद जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर हसनपुरा अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उधर, प्रदर्शन की जानकारी होने पर रघुनाथ पुर विधायक हरिशंकर यादव भी पहुंच गये. अंत में समझौते के बाद आपदा विभाग के मद से चार लाख का चेक विधायक श्री यादव ने मृतक के परिजनों को सौंपा. साथ ही घटना में घायल तुफैल को इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद दिये जाने की भी घोषणा की. इसके बाद प्रदर्शनकारी आंदोलन समाप्त करते हुए परिजन शव को लेकर अंत्येष्टि के लिए ले गये. आंदोलन के दौरान मौके पर एमएच नगर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, पचरूखी थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा, सराय ओपी फेराज हुसैन, मुफफ्सील थानाध्यक्ष विनय कुमार, इंस्पेक्टर ललनजी,टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद थे. ज्ञात हो कि मंगलवार को स्कूल जाने के दौरान एक बस ने साईकिल सवार दसवीं कक्षा का छात्र फीरोज अंसारी को रौंद दिया था तथा तुफैल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया.