सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी एक शिक्षिका ने अपनी 11 वर्षीया बेटी के घर से लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. महाराजगंज स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सातवीं की एक छात्रा शनिवार से अपने महादेवा स्थित घर से लापता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षिका शनिवार को गोपालगंज के हथुआ
के स्कूल में पढ़ने वाले अपने बेटे से मिलने हथुआ गयी थी. उनकी बेटी घर पर अकेली थी. वह लौट कर अपने घर पहुंची, तो सौम्या वहां नहीं थी. थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया कि स्कूल में किसी बच्ची से विवाद होने पर उसकी मां ने अपनी बेटी को डांटा था. इसके बाद उसके घर से चले जाने की बात उसकी मां ने प्राथमिकी में कही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.