19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू में हो रहा कटाव

दहशत . गुठनी में नदी में बढ़ा पानी लोगों में दहशत, कटाव जारी रहने पर लोग कर सकते हैं पलायन अचानक पानी बढ़ने से उत्पन्न हुई समस्या सीवान/गुठनी : प्रखंड क्षेत्र से गुजरनेवाली सरयू नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से कटाव शुरू हो गया है. इससे लोगों में दहशत का माहौल कायम है. नेपाल […]

दहशत . गुठनी में नदी में बढ़ा पानी

लोगों में दहशत, कटाव जारी रहने पर लोग कर सकते हैं पलायन

अचानक पानी बढ़ने से उत्पन्न हुई समस्या

सीवान/गुठनी : प्रखंड क्षेत्र से गुजरनेवाली सरयू नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से कटाव शुरू हो गया है. इससे लोगों में दहशत का माहौल कायम है. नेपाल से आनेवाली सहायक नदियों में वहां बारिश होने के कारण पानी बढ़ गया है. इसी से आ रहे पानी के कारण सरयू में भी जल स्तर बढ़ गया है. ग्यासपुर के समीप हो रहे कटाव को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ, एग्जक्यूटिव व जेइ ने स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन को कई आवश्यक निर्देश जलस्तर बढ़ने को लेकर दिया है ताकि नदी में हो रहे कटाव को कम किया जा सके. अगर कटाव इसी तरह रहा, तो कई गांवों में पानी घुस जायेगा. इधर, दो दिनों से स्थानीय सीओ रामबच्चन राय ग्यासपुर गांव में कैंप किये हुए है.

कटाव से नदी से सटे खेतों में पानी घुसने से खेतों में जलजमाव हो गया है. किसानों को डर सता रहा है कि अगर इसी तरह कटाव हुआ, तो हमलोगों की फसल बरबाद हो जायेगी. स्थिति बरकरार रही, तो कई गांवों के लोग पलायन भी शुरू कर देंगे. अभी किसी तरह का नुकसान नहीं होने की सूचना है. इसी तरह रघुनाथपुर व सिसवन प्रखंडों से गुजरनेवाली इस नदी के कई गांवों में खतरा भी मंडरा रहा है.

इसी तरह दरौली में भी लोगों में जल स्तर बढ़ने से चिंता सता रहा है. सीओ रामबच्चन राय ने कहा कि इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गयी है. यहां हमलोग कैंप कर रहे हैं.

भगवानपुर हाट >> जिला पार्षद ने सुनीं समस्याएं

गुरुवार को जिला पर्षद सदस्य सुशील कुमार डब्ल्यू ने क्षेत्र का भ्रमण किया. वे लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास होगा कि लोगों की समस्याओं का हल निकाला जाये. जनता ने जिस उम्मीद से जीत दिलायी है, उस उम्मीद पर खरा उतरूंगा. इस दौरान उन्होंने ब्रह्मस्थान, शंकरपुर, भिखमपुर, बड़का गांव, कौड़िया, मुड़ा आदि गांवों का भ्रमण किया.

सीवान >> बीएसएनएल को भेजा पत्र

महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय ने टेलीफोन विभाग को पत्र भेज कर कहा है कि हमेशा बीएसएनएल का नेटवर्क फेल होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा है कि नेटवर्क फेल होने से रोजाना लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही ब्रॉड बैंड फेल होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे सरकारी कार्यालयों का कार्य बाधित हो रहा है.

दरौंदा >> परिजनों से मिल कर दी सांत्वना

प्रखंड के बगौरा गांव के भाजयुमो के जिला संगठन मंत्री मनवेंद्र सिंह के पिता के निधन की खबर सुन कर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष चंद्रविजय प्रकाश यादव ने उनके गांव पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी. वहीं, पकवलिया गांव पहुंच कर वीरेंद्र सिंह से मिले और उन्हें भी सांत्वना दी. गत दिन उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो गयी थी. साथ ही मछौता गांव पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें