सीवान : नगर थाने के ललन कॉम्प्लेक्स से रिटायर्ड फौजी की पत्नी के 69 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिये. इस संबंध में पीड़िता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार पूर्वी चंपारण के डुमरिया थाने की मनुआपुर निवासी सुमित्रा देवी अपने पति रिटायर्ड फौजी विनोद कुमार सिंह के साथ अपने किसी संबंधी के यहां सीवान आयी थी.
इसी दौरान मंगलवार को उन्होंने पीएनबी ललन कॉम्प्लेक्स से 69 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद दोनों बगल की दुकान पर चाय पीने लगे. पति बगल की दुकान में किसी काम से चले गये. तभी सुमित्रा के साथ बैठी अधेड़ महिला बातों में उलझा कर रुपये का बैग लेकर फरार हो गई. उसके साथ एक युवक भी था. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी है.