23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली से वंचित घरों के सर्वे की रफ्तार हुई धीमी

सीवान : मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना के तहत हर घर को बिजली देने के लिये किये जा रहे घरों के सर्वे की रफ्तार काफी धीमी है. सर्वे का काम 26 जून से शुरू हुआ है. और इसे तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य है. परंतु विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक […]

सीवान : मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना के तहत हर घर को बिजली देने के लिये किये जा रहे घरों के सर्वे की रफ्तार काफी धीमी है. सर्वे का काम 26 जून से शुरू हुआ है. और इसे तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य है. परंतु विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जो सर्वे का नतीजा सामने आया है वह काफी चौंकाने वाला है.

विभाग के आकड़ों पर गौर करे तो 26 जून को 3, 27 जून को 98, 28 जून को 450, 29 जून को 854, 30 जून को 2498, 1 जुलाई को 5056 तथा 2 जुलाई को 3 हजार से कुछ अधिक घरों का सर्वे हुआ है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में कुल लगभग 6 लाख घरों का सर्वे करना है. सर्वे की जिम्मेवारी पंचायत रोजगार सेवक व इंदिरा आवास सहायक को सौंपी गई है.

दरअसल मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना के तहत सभी घरों को बिजली दिया जाना है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिले में 5 लाख 35 हजार 661 गांव है. फिलहाल विभाग 6 लाख घर जिले में मान कर चल रहा है. उधर विभाग पहले ही 2 लाख 40 हजार घरों को कनेक्शन दे चुका है. शेष घरों को कनेक्शन देने के लिये सर्वे कराया जाना है. सर्वे के लिये पंचायत रोजगार सेवक व इंदिरा आवास सहायक को लगाया गया है.
कैसे हो रही देरी : सर्वे कार्यों में लगे पंचायत रोजगार सेवक व इंदिरा आवास सहायक का कहना है कि विभाग द्वारा जो एंड्रायड मोबाइल उपलब्ध कराया गया है उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है.
सबसे अधिक समस्या बैट्री खत्म होने की आ रही है. मोबाइल के माध्यम से ही सर्वे का काम पूरा करना है. जहां ऐप के माध्यम से माध्यम से सर्वे करना है. सर्वे में लगे कर्मियों की रुचि नहीं लेना भी इसमें बाधक बन रहा है. कारण कि इसके लिये इन्हे कुछ अलग से राशि देने की बात नहीं बतायी गई है. बावजूद इसके दबाव में इनसे काम लिया जा रहा है. जैसा कि अपना नहीं छापने की शर्त पर कुछ पंचायत रोजगार सेवकों ने बताया. इनका कहना था कि पहले प्रत्येक को 25 घरों का ही सर्वे करना था जो अब बढ़ाकर 50 कर दिया गया है.
जिले में 6 लाख घरों का करना है सर्वे
बिजली विहीन 3 लाख 60 हजार घर होंगे रोशन
क्या कहते है पदाधिकारी
शुरुआती दौर में सर्वे कार्य की रफ्तार काफी धीमी रही है. समय के साथ इसमें सुधार हो रहा है. विभाग द्वारा सर्वे में लगे कर्मियों को राशि दिये जाने का प्रावधान है. इसे समय से पुरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
मनोज कुमार रजक, विद्युत कार्यपालक अभियंता सह नोडल पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें