27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मॉडल बनेगी श्रीगोपाल कृष्ण गोशाला

अब बहुरेंगे श्रीगोपाल कृष्ण गोशाला के दिन जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 20 लाख वर्मी कंपोस्ट, गोबर गैस प्लांट व देशी नस्ल की गाय के संरक्षण पर खर्च होगा बजट सीवान : अावारा पशुओं के शरण के लिए एक सौ वर्ष पूर्व बनी श्रीगोपाल कृष्ण गोशाला के दिन बहुरनेवाले हैं. राज्य सरकार ने प्रथम चरण में […]

अब बहुरेंगे श्रीगोपाल कृष्ण गोशाला के दिन

जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 20 लाख
वर्मी कंपोस्ट, गोबर गैस प्लांट व देशी नस्ल की गाय के संरक्षण पर खर्च होगा बजट
सीवान : अावारा पशुओं के शरण के लिए एक सौ वर्ष पूर्व बनी श्रीगोपाल कृष्ण गोशाला के दिन बहुरनेवाले हैं. राज्य सरकार ने प्रथम चरण में 10 गोशालाओं को मॉडल रूप देने की योजना तय की है. इसमें शहर के श्रीगोपाल कृष्ण गोशाला को भी शामिल किया गया है.
इससे इसके जीर्णोद्धार के साथ ही यह बुनियादी सुविधाओं से परिपूर्ण होगी. राज्य सरकार प्रथम चरण में इसके लिए 20 लाख रुपये देगी. इससे गोशाला में पशुओं के चारा इंतजाम, गोबर गैस प्लांट व वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के साथ ही देशी नस्ल की गाय के संरक्षण व संवर्धन का काम होगा. गोशाला का संचालन पूर्व की भांति गोशाला समिति ही करेगी. कुल बजट के 14
लाख रुपये वर्मी कंपोस्ट उत्पादन और गोबर गैस प्लांट पर खर्च किये जायेंगे.
इसमें जिला कृषि पदाधिकारी सहयोग करेंगे. पांच लाख रुपये देशी नस्ल के गोवंश की खरीद पर खर्च होंगे. खरीद व संवर्धन का काम जिला पशु पालन पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी करेगी.शहर के अस्पताल रोड में वर्ष 1917 में श्रीगोपाल कृष्ण गोशाला की स्थापना हुई.
ट्रस्ट द्वारा संचालित गोशाला की नियमावली के मुताबिक सदर एसडीओ पदेन अध्यक्ष होते हैं. सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव आमसभा के माध्यम से होता है. पिछले 70 के दशक से हालात लगातार बदतर होते चले गये. भवन जर्जर हो गये हैं. अब यहां की तसवीर किसी खंडहर से कम नहीं है. गोशाला में कार्यरत कर्मियों के मुताबिक
जर्जर भवन के कभी गिरने का भय बना रहता है. दीवारों व छत के प्लास्टर आये दिन गिरने से पशु चोटिल होते हैं.
गोशाला में रखे पशुओं के ब्योरा समेत अन्य आकलन के लिए यहां मौजूद कार्यालय में अब तैनात कर्मी नहीं रहते हैं. श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला के सचिव सुशील झुनझुनवाला कहते हैं कि जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए बजट मिलने से उम्मीद है कि इसके दिन फिर लौटेंगे.
एक नजर में श्रीगोपाल कृष्ण गोशाला
स्थापना- वर्ष 1917
क्षेत्रफल- 10 एकड़
पदेन अध्यक्ष- सदर एसडीओ
आमसभा द्वारा सचिव का निर्वाचन
गोशाला से संचालित 23 दुकान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें