बड़हरिया : प्रखंड कार्यालय स्थित इ किसान भवन में मंगलवार को एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव की देखरेख में प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव हुआ. इसके तहत प्रमुख पद पर मो. ऐनुल्ला सैफी की पत्नी सुबुक तारा खातून व प्रदीप कुमार सिंह की पत्नी रीता देवी ने अपनी दावेदारी पेश की. प्रमुख पद के चुनाव में सुबुक तारा को 24 मत प्राप्त हुए, तो रीता देवी को 16 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार सुबुक तारा आठ वोट से विजयी घोषित हुईं.
उपप्रमुख के लिए हरिहर साह व फहीम आलम ने नामजदगी की. उपप्रमुख के चुनाव में हरिहर साह को 21 मत व फहीम आलम को 18 मत प्राप्त हुए. इसमें एक मत रद्द हो गया. इस प्रकार हरिहर साह उपप्रमुख निर्वाचित हो गये. इस मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष लाल बहादुर, एसआइ दिनेश राम के अलावा पंसस योगेंद्र पांडेय, मुन्ना सिंह, जदयू के ठाकुर अमरजीत सिंह, अनुरंजन मिश्र मौजूद थे.