सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में एक चिमनी के नजदीक से पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान गांव के ही छोटेलाल यादव (45) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. छोटे लाल गांव के ही एक चिमनी पर काम करता था, जो पिछले दो दिनों से लापता था.
Advertisement
चिमनी के पास एक युवक का शव हुआ बरामद
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में एक चिमनी के नजदीक से पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान गांव के ही छोटेलाल यादव (45) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. छोटे लाल गांव के ही एक […]
इस संबंध में मृतक की पत्नी इंदू देवी ने चिमनी मालिक एकरामुल मियां पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मुफस्सिल थाने में इस संबंध में आवेदन दिया गया है. आवेदन के अनुसार लुहसी निवासी एकरामुल मियां ही अपने साथ छोटे लाल को बुला कर ले गये, जो उन्हीं की चिमनी पर मजदूरी करता था.
दो दिन लापता रहने के बाद सोमवार को उसका शव बरामद हुआ. खबर प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. किसी सरकारी मुकदमे के सिलसिले में हाइकोर्ट पहुंचे थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने दूरभाष पर बताया कि युवक के लापता होने के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी परिजनों द्वारा नहीं दी गयी थी. हत्या के संबंध में आवेदन पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement