सीवान : एक चिकित्सक ने अपने पेशे को ही कलंकित करने का काम किया है. इलाज कराने के लिए पहुंची किशोरी को नशे का इंजेक्शन देकर क्लिनिक में ही चिकित्सक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. किशोरी को जब इस बात का पता चला, तो चिकित्सक ने किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इस बात की जानकारी किसी को मत देना. किशोरी ने इस संबंध में महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है,
जिसमें मुफस्सिल थाने के आकोपुर निवासी डॉक्टर विजय कुमार को नामजद किया है. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि पीड़िता बगल के गांव की ही रहनेवाली है. इसका आकोपुर क्लिनिक में इस डॉक्टर के यहां इलाज चलता था.पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है और आरोपित चिकित्सक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.