सीवान : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) प्रशासन एक ही अंक पत्र पर दो अभ्यर्थियों के आवेदन को लेकर खासा परेशान है. अभ्यर्थी ने आवेदन सत्र 20016-18 में प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए नामांकन के लिए दिया है. इन दोनों अभ्यर्थियों के अंक पत्र का क्रमांक, प्राप्तांक, माता-पिता का नाम एक समान है. वहीं, इनके नियोजन […]
सीवान : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) प्रशासन एक ही अंक पत्र पर दो अभ्यर्थियों के आवेदन को लेकर खासा परेशान है. अभ्यर्थी ने आवेदन सत्र 20016-18 में प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए नामांकन के लिए दिया है. इन दोनों अभ्यर्थियों के अंक पत्र का क्रमांक, प्राप्तांक, माता-पिता का नाम एक समान है.
वहीं, इनके नियोजन का विद्यालय तथा स्थायी पता अलग-अलग है. यहा तक कि दोनों अभ्यर्थियों की जन्मतिथि भी एक ही है. दोनों के माता का नाम ललिता देवी व पिता का नाम गौरी शंकर राम है. मामला तब सामने आया जब नामांकन के लिये आवेदन की जांच की जा रही थी. डायट प्रशासन ने इस संबंध में दोनों अभ्यर्थियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए नियोजन पदाधिकारी से भी पत्राचार किया है.
अंतिम मेधा सूची प्रकाशित: सीवान. डायट प्रशासन ने डीएलएड सत्र 2016-18 में नामांकन के लिए अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया. प्राचार्य उमा शंकर पांडेय ने बताया कि इसी सूची के आधार पर नामांकन को अंतिम रूप दिया जायेगा. श्री पांडेय ने कहा कि पहले अभ्यर्थियों का नामांकन औपबंधिक तौर पर होगा. बाद में प्रमाणपत्र के सत्यापन के बाद नामांकन को स्थायी कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ संस्थानों में नामांकन के दौरान आयी गड़बड़ी से किया गया है. नामांकन के बाद यदि प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पायी जाती है, तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.