तरवारा : सीवान- बसंतपुर मुख्य मार्ग पर सहायक सराय थाने के निजामपुर बाजार के पूरब एसएच 73 पर रविवार की अहले सुबह पटना से गोपालगंज जा रही बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी. इससे बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल, सीवान ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि घायलों में सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
घटना के बाद मौके से बस चालक फरार हो गया. सुबह करीब तीन बजे पटना से सवारी लेकर बस आ रही थी. इस दौरान निजामपुर बाजार के समीप एसएच 73 सड़क के किनारे एक मवेशी से लदे ट्रक से टकरा गयी. ट्रक का टायर पंचर हो जाने से पहले से यहां खड़ा था. थानाध्यक्ष फेराज अहमद ने बताया कि सभी यात्री इलाज के बाद चले गये हैं.