सख्ती. सभी पीएचसी के हेल्थ मैनेजर चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर रखें नजर
Advertisement
दवाओं की उपलब्धता पर दें ध्यान
सख्ती. सभी पीएचसी के हेल्थ मैनेजर चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर रखें नजर समाहरणालय स्थित सभागार भवन में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक सीवान : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक डीएम महेंद्र कुमार की देखरेख में हुई. इसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. डीएम श्री […]
समाहरणालय स्थित सभागार भवन में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक
सीवान : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक डीएम महेंद्र कुमार की देखरेख में हुई. इसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. डीएम श्री कुमार ने बैठक में कहा कि सभी पीएचसी के हेल्थ मैनेजर चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि हमें बार-बार सूचना मिलती है कि चिकित्सक समय से नहीं बैठते हैं.
उन्होंने जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि को जल्द-से-जल्द वितरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैक लॉग खत्म करने पर जोड़ दिया. सभी अस्पतालों में दवा की उपलब्धता पर ध्यान देने की बात डीएम ने कही. उन्होंने परिवार नियोजन की संख्या के बढ़ाने की बात भी कही.
बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी गर्भवती महिलाओं के बीच एमसी जांच की किताबें जल्द-से-जल्द उपलब्ध करायी जाये. टीकाकरण से संबंधित बिंदु पर उन्होंने कहा कि लक्ष्य को शत-प्रतिशत पाने की ओर प्रयास किया जाये. क्योंकि अभी 87 प्रतिशत ही उपलब्धि है. इस दौरान बैठक में विटामिन ए के चलनेवाले कार्यक्रम को लेकर बैठक में जानकारी दी गयी. इस दौरान सभी अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी.
मौके पर डीडीसी राजकुमार, सीएस डाॅ शिवचंद झा, डीआइओ डाॅ प्रमोद कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, आइसीडीएसके कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, डैम रणधीर कुमार, इमामुल होदा, बसंतपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement