सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड के मुस्तफाबाद गांव के अकील टोले में अब भी चिकित्सकों की टीम कैंप कर रही है. यहां एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप बढ़ा हुआ है. गुरुवार को भी चिकित्सकों की टीम ने लगभग आधा दर्जन मरीजों का इलाज गांव में किया. इस दौरान मरीजों को ओआरएस दिया गया.
साथ ही कई मरीजों को स्लाइन भी चढ़ाया गया. मुस्तफाबाद अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक रजिया सुल्तान के नेतृत्व में टीम गांव में कैंप कर रही है. चिकित्सक का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. मालूम हो कि यहां के मामले को लगातार प्रभात खबर में छपने के बाद टीम यहां कैंप कर रही है.
वहीं, सदर अस्पताल में भरती डायरिया से पीड़ित मुस्तफाबाद गांव के लोग स्थिति ठीक होने के बाद इलाज के बाद अपने घर चले गये हैं. गांव के लोगों द्वारा डायरिया से बचाव के लिए आवश्यक उपाय भी शुरू कर दिये गये हैं. इसमें सबसे अधिक बच्चे पीड़ित हैं.