हसनपुरा : प्रखंड के समीप अरंडा गांव में लगे ट्रांसफाॅर्मर में पिछले छह माह से तेल नहीं होने के कारण यहां लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. उपभोक्ताओ का कहना है इसकी शिकायत कितनी बार बिजली विभाग के पचरुखी जेइ रंजीत कुमार को दी गयी है. लेकिन अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया.
उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर समस्या ऐसी ही बनी रही, तो कुछ ही दिनों के बाद ट्रांसफाॅर्मर जल सकता है. इस संबंध में एसडीओ नुरुल होदा खान ने बताया की इसकी जानकारी नहीं मिली है. जेइ से बात कर कार्य किया जायेगा.