सीवान : पंद्रह वर्ष पूर्व हुए बहुचर्चित प्रतापपुर कांड की एडीएजे पंचम मो. एजाजुद्दीन के कोर्ट में उच्च न्यायालय के आदेश पर नियमित सुनवाई चल रही है. सोमवार को कोर्ट में प्रतापपुर गोलीकांड पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता रिजवान अहमद ने अपनी दलीलें सुनायीं. बचाव पक्ष की बहस अभी जारी है. प्रतापपुर गोलीकांड में अब तक सोलह गवाहों की गवाही हो चुकी है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता रिजवान अहमद ने कहा कि जिस घायल एएसआइ श्रीराम सिंह को पुलिस ने गवाह बनाया था उसने कोर्ट में गोली मारने वाले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा है
कि किसने गोली मारी यह हमने नहीं देखा है. अन्य गवाहों ने घटनास्थल को लेकर अलग-अलग स्थानों का जिक्र किया है. इस मामले में पचरूखी थाने के चांप निवासी आफताब आलम जेल में बंद है. इसको लेकर कोर्ट में सत्रवाद संख्या 27/13 में सुनवाई चल रही है. इस घटना से जुड़े अन्य आरोपियों के मामले में विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है. अब तक कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान दो आरोपियों की मौत हो चुकी है.
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर में गोलीकांड 16 मार्च, 2001 को हुई थी, जिसमें अपराधियों की सूचना पर बिहार व यूपी की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था.