सीवान : जिले में सरकारी अस्पतालों की गिरती स्वास्थ्य सेवा के कारण फर्जी डॉक्टरों की भरमार हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों की बात तो दूर, शहर में खुलेआम स्पेशलिस्ट का बोर्ड लगा कर फर्जी डॉक्टर प्रतिदिन मरीजों को चूना लगा रहे हैं. शहर में तो कुछ ऐसे फर्जी डॉक्टर हैं, जिनके पास कंपाउंडर की भी डिग्री नहीं है. इसके बाद भी वे बाल रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ, सर्जन व प्रसूता रोग विशेषज्ञ का बोर्ड लगा कर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
Advertisement
फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध ठप पड़ी कार्रवाई
सीवान : जिले में सरकारी अस्पतालों की गिरती स्वास्थ्य सेवा के कारण फर्जी डॉक्टरों की भरमार हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों की बात तो दूर, शहर में खुलेआम स्पेशलिस्ट का बोर्ड लगा कर फर्जी डॉक्टर प्रतिदिन मरीजों को चूना लगा रहे हैं. शहर में तो कुछ ऐसे फर्जी डॉक्टर हैं, जिनके पास कंपाउंडर की भी […]
इन फर्जी डॉक्टरों की आड़ में कई फर्जी पैथोलॉजी सेंटर भी खुल गये हैं. मामूली-सी बीमारी होने पर
फर्जी डॉक्टर थोक के भाव में पैथोलॉजी जांच कराने के लिए मरीजों को लिख देते हैं.
दलालों के भरोसे चलती है फर्जी डॉक्टरों की प्रैक्टिस : जिले में जितने भी फर्जी डॉक्टर हैं, उनका प्रैक्टिस दलालों के भरोसे ही चलता है. फर्जी डॉक्टर दलाल किस्म के लोगों को एक मोटी रकम देते हैं. इसलिए ऐसे डॉक्टरों के क्लीनिकों पर मरीजों की कतार लगी रहती है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस कार्य में कुछ आशा की भूमिका अहम नहीं है. देहाती क्षेत्रों से ये भोले-भाले मरीजों को फंसा कर लाती हैं
तथा मोटी कमाई के चक्कर में मरीज को फर्जी डॉक्टरों के पास पहुंचा देती हैं. बहुत से मामले ऐसे कई बार सामने आते हैं, जब ये फर्जी डॉक्टर कमाने के चक्कर में मरीजों की जान तक ले लेते हैं. फर्जी डॉक्टरों की कमाई का एक तरीका अवैध तरीके से गर्भपात कराना है. इन फर्जी डॉक्टरों का पैक्ट अल्ट्रासांउड करनेवाले संचालकों से होता है. ये अल्ट्रासाउंड कराने के बाद लिंग की पहचान कर अवैध गर्भपात भी कराते हैं.
सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने कहा कि फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चला कर छापेमारी की
गयी थी. इसमें दो डॉक्टरों का
क्लिनिक सील भी किया गया था. पंचायत चुनाव के बाद फिर से छोपमारी में तेजी आयेगी.
शहरी क्षेत्रों में खुलेआम प्रैक्टिस कर रहे हैं फर्जी डॉक्टर
स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे स्पेशलिस्ट का बोर्ड लगा कर देखते हैं मरीज
ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आये गरीब फंस जाते हैं इनके चक्कर में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement