सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां को कोर्ट ने 48 घंटे के पुलिस रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी है.लड्डनने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में समर्पण कर दिया था. कोर्ट ने लड्डन को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.आजमामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने लड्डनको पुलिस रिमांडपर भेजा.
13 मई को अपराधियों ने वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना की जांच के दौरान पुलिस ने 25 मई को हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस घटना का मास्टरमाइंड नगर थाने के रामनगर निवासी लड्डन मियां को मानते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी थी.
इस बीच पुलिस ने लड्डन पर दबाव बनाने के लिए उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने के साथ ही अब कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. इस पर गुरुवार को फैसला आनेवाला था. इसके चंद घंटे पहले ही लड्डन ने सीजेएम के कोर्ट में हाजिर होकर समर्पण कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. इस बीच नगर थाने ने कोर्ट में आवेदन देकर लड्डन को छह दिनों के लिए रिमांड पर देने की गुजारिश की है.
नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के मुताबिक रिमांड पर मिलने के बाद आरोपित से पूछताछ की जायेगी.
इससे घटना के पीछे के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. गुरुवार को मुख्य शूटर रोहित व रिशु को दो दिन का रिमांड लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि लड्डन से घटना के संबंध में पूछताछ करना हमारे लिए सबसे अधिक जरूरी है. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि पूरी घटना का लड्डन ही मास्टरमाइंड रहा है.