खुलासा. हत्या के समय ओवरब्रिज पर हथियार के साथ मौजूद थे लड्डन, बंटी और साथी
Advertisement
राजदेव को गोली मार बोला डन…
खुलासा. हत्या के समय ओवरब्रिज पर हथियार के साथ मौजूद थे लड्डन, बंटी और साथी शूटर रोहित ने बयान में किया खुलासा पत्रकार हत्याकांड में बंटी, जावेद व जिम्मी से जुड़े तार एसपी सौरभ कुमार साह ने दी जानकारी, कहा, शीघ्र गिरफ्त में होंगे तीनों सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पांच शूटरों की […]
शूटर रोहित ने बयान में किया खुलासा
पत्रकार हत्याकांड में बंटी, जावेद व जिम्मी से जुड़े तार
एसपी सौरभ कुमार साह ने दी जानकारी, कहा, शीघ्र गिरफ्त में होंगे तीनों
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पांच शूटरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में लड्डन मियां मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया है. उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है. इसके साथ ही पत्रकार हत्याकांड में करीब आधा दर्जन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड के मुख्य शूटर रोहित, जिसकी गोली से राजदेव की मौत हुई थी,
उसने पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किये हैं. राहित के बयान में नगर थाने के दखिन टोला निवासी क्रिकेटर के रूप में मशहूर बंटी उर्फ कैफ, जावेद मियां और मो. जिम्मी का नाम सामने आया है. राहित ने अपने बयान में कहा है कि पूर्व की योजना के अनुसार घटना को अंजाम देने के समय लड्डन मियां, बंटी, जावेद और जिम्मी घटना स्थल के समीप ही ओवरब्रिज पर दो बाइकों पर हथियारों से लैस होकर तैयार थे ताकि कोई गड़बड़ी होने पर सहयोग कर सकें. तय कार्यक्रम के अनुसार, राजदेव के शरीर में पांच गोलियां उतारने के बाद रोहित ने इन सभी को डन का सिगनल दिया. इसके बाद चारों ओवरब्रिज के ऊपर से ही फरार हो गये. रोहित सहित तीन बाइकों पर सवार छह शूटर ओवरब्रिज के नीचे से भाग निकले.
रोहित ने अपने बयान में कहा है कि लड्डन मियां ने ही हत्या की सुपारी दी है. पुलिस की जांच में रोहित की पहले से ही लड्डन मियां से नजदीकी और एक-दो जमीन के धंधे साथ करने की बात सामने आयी है. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि बंटी, जावेद और जिम्मी पत्रकार हत्याकांड में संलिप्त रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. रोहित की भी इन तीनों से खूब बनती थी. लड्डन के साथ मिल कर इन तीनों ने हत्या की योजना को अंतिम रूप दिया, फिर रोहित को शामिल करते हुए उसके अन्य साथियों को भी शामिल किया. फिर पत्रकार हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement