कई राज्यों में है वांछित
Advertisement
50 हजार के इनामी रईस खां पर दर्ज हैं 50 मामले
कई राज्यों में है वांछित पुलिस को पिछले छह वर्षों से तलाश थी सीवान : अपराध की दुनिया में दो दशकों से सक्रिय कुख्यात रईस खां को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. 50 हजार के इनामी रईस पर हत्या, लूट, अपहरण समेत 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. बिहार समेत कई […]
पुलिस को पिछले छह वर्षों से तलाश थी
सीवान : अपराध की दुनिया में दो दशकों से सक्रिय कुख्यात रईस खां को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. 50 हजार के इनामी रईस पर हत्या, लूट, अपहरण समेत 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. बिहार समेत कई राज्यों में अापराधिक वारदातों में संलिप्त रहे रईस खां की पुलिस को पिछले छह वर्षों से तलाश थी. रविवार को अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने रईस व उसके साथ गिरफ्तार आफताब मियां व उनसे बरामद हथियारों को पत्रकार वार्ता में प्रदर्शित किया.
आपराधिक क्षेत्र में खान ब्रदर्स के नाम से रहा सक्रिय : हाल में रईस ने नगर थाने के गुलजार बाजार में अपने साथियों के साथ मिल कर टिंकू सिंह की हत्या की थी. बड़हरिया थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष पांच अप्रैल को शशि मांझी की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. खान ब्रदर्स के नाम से आपराधिक क्षेत्र में सक्रिय इस गिरोह का क्षेत्र जिले का दियारा क्षेत्र समेत सारण प्रमंडल रहा है. हाल में ये अपराधी गिरोह रर्इस के नेतृत्व में जमीन के कारोबार में गहरी पैठ जमाने लगा था.
टीम पर की 10 राउंड फायरिंग : पुलिस को शनिवार को रईस के अपने गांव सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर में अपराधियों के साथ होने व किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस टीम के साथ गांव में छापेमारी की गयी. इसमें रईस व उसके मुख्य शूटर सारण जिले के तरैया थाने के सहनवाजपुर गांव के आफताब मियां को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई का रईस व साथी अपराधियों ने विरोध किया. रईस व उसके गिरोह के साथियों ने पुलिस टीम पर 10 राउंड फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी नौ राउंड फायरिंग की.
हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. कुख्यात के साथ मौजूद सात अपराधी हथियार समेत मौके से फरार हो गये.
पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिल
छापेमारी टीम में एसपी के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महादेव ओपी थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह,एसआइटी के एसआइ आशीष कुमार मिश्र, रामएकबाल प्रसाद व एसटीएफ पटना के एसआइ सर्वेंदु कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.
क्या हुआ बरामद
एक रेगुलर कारबाइन व दो मैगजीन, लोडेड पिस्टल व मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड, 51 कारतूस, चार बाइक, पांच मोबाइल, एक फाइटर के साथ एक लाख 12 हजार नकद भी बरामद किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement