Advertisement
पत्रकार राजदेव रंजन का श्राद्धकर्म संपन्न
सीवान : शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के 13वें दिन उनके पैतृक गांव हकाम स्थित घर पर श्राद्धकर्म संपन्न हुआ. इस दौरान पगड़ी की रस्म अदा की गयी. इसमें घर के सदस्यों सहित सगे संबंधियों भी हिस्सा लिया. बड़े भाई काली चरण चौधरी श्राद्धकर्म की रस्म पूरी करने में जुटे रहे. पंडित […]
सीवान : शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के 13वें दिन उनके पैतृक गांव हकाम स्थित घर पर श्राद्धकर्म संपन्न हुआ. इस दौरान पगड़ी की रस्म अदा की गयी. इसमें घर के सदस्यों सहित सगे संबंधियों भी हिस्सा लिया. बड़े भाई काली चरण चौधरी श्राद्धकर्म की रस्म पूरी करने में जुटे रहे.
पंडित अंजनी दूबे ने श्राद्धकर्म संपन्न कराया. इस दौरान आत्मा की शांति के लिए विभिन्न सामग्रियों के लिए दान-पुण्य किया गया. इस दौरान ब्रह्म भोज में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर जिले के अलग-अलग दलों के जनप्रतिनिधि, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य लोगों ने दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सांसद ओम प्रकाश यादव, प्रद्युम्न राय, अनिल तिवारी, अभिषेक कुमार सिंह, अनु बाबा, शैलेंद्र चौबे, लालबाबू प्रसाद, रालोसपा जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, अनिल सिंह पटेल सहित कई राजनीतिज्ञों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक स्वर में कहा कि दिवंगत पत्रकार राजदेव हमेशा हमारे बीच रहेंगे.
वहीं, इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डाॅ तिरविजय सिंह, दीनबंधु सिंह, कमलेश सिंह, नीरज पाठक, अरविंद पांडेय, इ प्रमोद रंजन, अरविंद पाठक, अमरनाथ शर्मा, मणिकांत, विवेक कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी पांडेय, मिथिलेश कुमार सिंह, शशिभूषण, निरंजन, अभिषेक श्रीवास्तव, डाॅ जनार्दन सिंह, अरविंद कुमार सिंह, तरुण कुमार, अनीश पुरुषार्थी, वीरेंद्र तिवारी समेत कई पत्रकारों के साथ-साथ अपने चहेते दिवंगत राजदेव रंजन के घर पहुंचे तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्राद्धकर्म में शामिल होनेवाले हर किसी की आंखें राजदेव जी की तसवीर देख कर नम होती दिखीं. इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement