तरवारा(सीवान) : जीबी नगर थाने की महम्मदपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, डुमरा पूरब टोला बूथ संख्या 133 पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बूथ पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक विश्वामित्र पांडेय व तैनात पुलिसकर्मियों से असामाजिक तत्व वोट डालने को लेकर उलझ गये.
और बात धीरे-धीरे बढ़ गयी. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने बूथ पर तैनात जमादार की पिटाई करते हुए तीन बैलेट पेपरों को फाड़ दिया.
मजिस्ट्रेट की पिटाई से वृद्ध को हार्ट अटैक, मौत
इमामगंज (गया). इमामगंज प्रखंड में गुरुवार काे मतदान के दाैरान प्रखंड के यमुना गांव स्थित बूथ संख्या-123 पर वृद्ध पिता को वोट दिलाने आये एक युवक की बोगस वोटिंग का आरोप लगा मजिस्ट्रेट ने पिटाई कर दी. बेटे को पिटता देख वृद्ध पिता सीताराम सिंह उर्फ कैलू सिंह उसे बचाने आये. इस दौरान मजिस्ट्रेट ने उन्हें भी पीट दिया. इससे सीताराम सिंह वहीं बेहोश होकर गिर गये. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.
वोटिंग के दौरान रोड़ेबाजी व फायरिंग : बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड के किचनी गांव के बूथ नंबर 143 पर वोट देने से रोकने के बाद जम कर रोड़ेबाजी हुई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी. रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष सिद्धू शेखर व एक जवान जख्मी हो गये.
किचनी के ग्रामीण सर्विश्रानंद ऊर्फ लाल को गोली लगी है. उसे गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है.
हंगामा, पुलिस ने की फायरिंग : सिमरी(बक्सर). प्रखंड की गायघाट पंचायत के छोटका सिंहनपुरा बूथ पर चुनाव समाप्ति के बाद मुखिया प्रत्याशी के दो समर्थकों में मारपीट हो गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के िलए पुलिस ने एक चक्र हवाई फायरिंग की. इसके बाद मामला शांत हुआ.