तरवारा : जी बी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार, दीनदयालपुर, नवका बाजार, सलारगंज, बाबा मोड़, चाड़ी बाजार, चांदपुर, सकरा बाजार, कर्णपुरा बाजार समेत दर्जनों ठिकानों पर प्रशासनिक उदासीनता के कारण धड़ल्ले से अवैध ऑर्केस्ट्रा का संचालन संचलकों द्वारा किया जा रहा है. इन सभी अड्डों पर आये दिन रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. बाजार के लोग इसका विरोध करते हैं, तो अड्डों पर मौजूद असामाजिक तत्व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इससे लोग इसका विरोध खुलेआम नही कर पाते हैं. बाजारवासियों का कहना है
कि ये सभी अवैध आॅर्केस्ट्रा संचालक लग्न के दिनों में शादी समारोह के अवसर पर नाच गान का काम करते हैं. इसका बुरा असर ग्रामीण क्षेत्रो व बाजारवासियों के नवयुवकों पर पड़ रहा है, जिससे दिन-पर-दिन माहौल खराब होता जा रहा है. लोगों का कहना है कि इसकी लिखित व मौखिक शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन से की गयी, परंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हो पाया. वहीं लोगों का यह भी कहना है कि जब-जब इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस प्रशासन से की गयी, तो पुलिस छापेमारी के नाम पर केवल खानापूर्ति कर चुप हो जाती है.
इससे आॅर्केस्ट्रा संचालकों का हौसला बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को सभी अवैध ऑर्केस्ट्रा संचालकों द्वारा बंधी-बंधाई रकम चढ़ावे के रूप में दी जाती है, जिससे पुलिस कार्रवाई करने से कतराती है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रों में चल रहे सभी अवैध ऑर्केस्ट्रा संचालकों की सूची बना कर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है. आदेश प्राप्त होते ही महिला थाना पुलिस के सहयोग से कानूनी कार्रवाई की जायेगी.