नौतन : स्थानीय अंचल कार्यालय मुख्यालय, नौतन बाजार के भुलवनी मोड़ के पास सरकारी आम गैरमजरूआ खाता न. 345 सर्वे न 3016 रकबा 7 कठा 16 धूर में अतिक्रमण कर लेने के संबंध में रामशंकर चौरसिया, ध्रुप देव प्रसाद, मुना राम, मुखिया शिव कुमारी देवी सहित दर्जनों लोग रोक लगाने का सीओ को आवेदन दिया है.
फिर भी निर्माण कार्य चल रहा है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रामाशंकर चौरसिया और ध्रुप देव प्रसाद ने बताया कि आवेदन दिये एक सप्ताह हो गया, परंतु अब भी निर्माण कार्य जारी है. इस संबंध में सीओ विमल कुमार घोष ने कहा कि हलका कर्मचारी से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जायेगी.