35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम

थाना क्षेत्र के पथारदेई के ग्रामीणों ने आंदर-जीरादेई मार्ग को जाम किया ग्रामीणों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का लगाया आरोप दो रोज पहले दो गांवों के लोगों के बीच हुई थी झड़प सीओ व बीडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए शांत जीरादेई (सीवान): दो गांवों में हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस […]

थाना क्षेत्र के पथारदेई के ग्रामीणों ने आंदर-जीरादेई मार्ग को जाम किया

ग्रामीणों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का लगाया आरोप

दो रोज पहले दो गांवों के लोगों के बीच हुई थी झड़प

सीओ व बीडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए शांत

जीरादेई (सीवान): दो गांवों में हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया. आगजनी व नारेबाजी कर विरोध जताया. लोगों का आरोप था पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है. एक तरफ शांति समिति की बैठक बुलायी जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ हमारे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. बता दें कि शनिवार को मुफ स्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया निवासी मो शेमुल्लाह के यहां से बरात जीरादेई थाना क्षेत्र के महमुदपुर गांव जा रही थी. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के ही महमूदपुर के सीमावर्ती गांव पथारदेई में बरात की गाड़ी से एक ग्रामीण की भैंस को ठोकर लग गयी. भैंस मालिक द्वारा आपत्ति करने पर बराती भड़क गये और उसकी पिटाई कर दी. यहां तक कि उसे घर में घुसा कर भी पीटा गया और महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. मामले की जानकारी होते ही ग्रामीण जमा हो गये और बरातियों की धुनाई कर दी. इसकी सूचना जब लड़की वालों के यहां पहुंची तो बड़ी संख्या में पथारदेई गांव पहुंचे और दोनों गांवों के लोगों के बीच झड़प शुरू हो गयी. इस दौरान दोनों पक्ष के दर्जनों लोग घायल हुए. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी और डीएम को भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामला सुलझाना पड़ा. इधर, झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी एवं सदर अस्पताल, सीवान में भरती कराया गया था. रविवार को इस मामले की प्राथमिकी स्थानीय जीरादेई थाने में दर्ज हुई. एएसपी विवेकानंद ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष के ग्यारह लोगो क ो नामजद किया गया है. साथ ही दोनों गांव के लगभग 200 – 250 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बीती रात पथारदेई निवासी श्री यादव व बालेश्वर यादव को गिरफ्तार करने की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो लोग आक्रोशित हो गये. सोमवार को आंदर-जीरादेई मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशितों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए सड़क पर आगजनी की. लोगों का आरोप था कि पुलिस इस मामले में एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है. वहीं, रेपुरा, बंधुहाता, तेतरिया, महमूदपुर के लोगों द्वारा हम ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इधर, सूचना पर पहुंचे सीओ रवींद्र भूषण, बीडीओ अनिल कुमार साह व थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उन्होंने आश्वासन दिया इस मामले निष्पक्ष कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें