हसनपुरा (सीवान) : सर्व साधारण को विकास मुहैया करने वाले हसनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय खुद अपाहिज बना है. आज भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है.
प्रखंड कार्यालय में आज भी शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं है, जिससे अधिकारियों व कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रखंड प्रशासन इस असुविधाओं को दूर करने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है. निवर्तमान बीडीओ तारिक इकबाल ने 2008 में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खुदवाया था.
पर उस गड्ढे की खुदाई में नरकंकाल मिलने व कब्रिस्तान होने पर निर्माण कार्य रोक दी गयी, तबसे आज तक कई अन्य जगहों पर शौचालय निर्माण पर कोई कारगर पहल नहीं किया गया. बताते चलें कि हसनपुर का प्रखंड सह अंचल कार्यालय अरंडा पंचायत के पंचायत भवन में संचालित होता है.