सीवान : जीबी नगर के दीनदयालपुर लूटकांड में पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन अब तक इस मामले का पूर्ण खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, पुलिस लूट का एक पैसा भी बरामद नहीं कर सकी है. एक मार्च, 2016 को बाइक पर सवार आधा दर्जन लुटेरों ने पीएनबी, दीनदयालपुर से 12.40 लाख रुपये लूट लिये थे.
करीब 15 मिनट में ही लुटेरों ने लूटकांड को अंजाम दिया. बैंककर्मियों व ग्राहकों को अपने कब्जे में लेते हुए तीन बैंककर्मियों को गाली मार कर चेस्ट से रुपये लूट लिये थे. फिर वहां से अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले. लूटकांड को अंजाम देकर भागते समय तरवारा बाजार पर लुटेरों का एक बैग गिर गया और बाइक व पिस्टल भी छूट गयी.
यहां से लूटकांड के 12 हजार पांच सौ रुपये का सिक्का बरामद किया गया. हालांकि घटनास्थल से पुलिस ने ओसिहर पंडित नामक युवक को गिरफ्तार किया था, लेकिन जांच के दौरान इसकी संलिप्तता लूट कांड में सामने नहीं आने पर उसे मामले से क्लीन चिट दे दिया गया.
जेल में बंद हैं सभी छह लुटेरे : पंजाब नेशनल बैंक, दीनदयालपुर लूटकांड में छह लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनमें कुख्यात बिंदा अवधिया, उसका बेटा गुड्डू अवधिया, शाहिल उर्फ टुन्ना मियां, नसीरूद्दीन बेंगा, विकास यादव व मनान मियां शामिल हैं. पुलिस ने इन छह लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बिंदा अवधिया है मास्टरमाइंड : बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड बिंदा अवधिया को माना जा रहा है. उसने ही अपने साथियों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था. बिंदा पर 1998 में गोरेयाकोठी थाने के पीएनबी की छीतौली शाखा में लूट की घटना को अंजाम देने का अारोप है. इसके साथ ही दर्जनों और संगीन मामलों में अारोपित है. मनान मियां ने स्वीकार किया है कि लूटकांड के दौरान वह तरवारा मोड़ पर खड़ा था ताकि वह पुलिस की गतिविधि की सूचना उपलब्ध करा सके.
लूटकांड का एक भी पैसा नहीं हुआ बरामद : बैंक लूटकांड का एक भी पैसा बरामद नहीं होना और न ही इसका कोई सुराग मिल पाना पुलिस की सफलता पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है. घटना के करीब ढाई माह बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई सफलता नहीं मिलने के कारण कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वैसे भी लूटकांड का पूर्ण खुलासा तभी माना जायेगा, जब लूटे गये धन के संबंध में जानकारी हासिल हो पाती.
पुलिसिया कार्रवाई जारी : बैंक लूटकांड के संबंध में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस भी छह लुटेरों की गिरफ्तारी को अपनी आंशिक सफलता मान कर चल रही है और उसका कहना है कि इस मामले में जांच लगातार जारी है. उनका कहना है कि आवश्यक होने पर लुटेरों को पुन: रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. मोबाइल ड्रॉप से मिले नंबरों की भी जांच जारी है.
पीएनबी, दीनदयालपुर से 12.40 लाख रुपये की हुई थी लूट
लूट का एक पैसा भी बरामद नहीं
बिंदा अवधिया बताया जा रहा मास्टरमाइंड
जांच व कार्रवाई जारी, शीघ्र होगा पूर्ण खुलासा
विधायक हरिशंकर का अंगरक्षक िकया गया लाइन हाजिर