सख्ती. देशी शराब की बरामदगी के 19 दिन बाद हुई कार्रवाई
Advertisement
शराब रखनेवाला मार्केट सील
सख्ती. देशी शराब की बरामदगी के 19 दिन बाद हुई कार्रवाई शराब व्यवसायियों में दहशत का माहौल बड़हरिया : अाखिरकार अवैध देशी शराब की बरामदगी के 19 दिनों बाद उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बड़हरिया पुरानी बाजार स्थित रामवती देवी के मार्केट को सील कर दिया. उत्पाद विभाग के निरीक्षक […]
शराब व्यवसायियों में दहशत का माहौल
बड़हरिया : अाखिरकार अवैध देशी शराब की बरामदगी के 19 दिनों बाद उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बड़हरिया पुरानी बाजार स्थित रामवती देवी के मार्केट को सील कर दिया. उत्पाद विभाग के निरीक्षक गोपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को पुरानी बाजार स्थित रामावती देवी के मार्केट को दुकान से सामान बाहर कर पूरा मार्केट सील कर दिया गया. विदित हो कि पंचायत चुनाव की रात यानी 23 अप्रैल की रात में पुलिस ने पुरानी बाजार स्थित इस मार्केट से देशी शराब की 2400 बोतलें बरामद की थीं. पुलिस ने थाना कांड संख्या 69/16 के तहत मामला दर्ज किया था
. इसमें पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद व बड़हरिया सदर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी बिंदा देवी को अारोपित किया था. पूरे दल-बल के साथ पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से पौने बारह बजे मार्केट सील करने की कार्रवाई शुरू की, जो डेढ़ बजे संपन्न हुई. पुलिस प्रशासन ने पुरानी बाजार के रमावती देवी के मार्केट के फ्रंट स्थित दुकान से सभी सामान को बाहर किया. उसके बाद इस मार्केट के सभी छह कमरों को सील कर दिया.
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के घर शराब बरामद होगी, तो उसे सील कर दिया जायेगा व मकान या दुकान मालिक पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर, एसआइ शैलेंद्र सिंह, दिनेश राम, एएसआइ इम्तियाज खान के साथ ही उत्पाद विभाग के मनोज कुमार राय, कृष्ण सिंह व पुलिस बल मौजूद थे. इससे शराब व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. वहीं मार्केट के सील होने की चर्चा बाजार के चौक-चौराहों पर जोरों से हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement